ED Raids In Jharkhand: झारखंड वित्त मंत्री के आवास समेत 32 ठिकानों पर ED की छापेमारी, सामने आया कांग्रेस का पहला बयान
Jharkhand Politics: ईडी को पहले यह बताना चाहिए कि छापेमारी कहां की जा रही है. क्या शराब केवल गैर-बीजेपी शासित राज्यों में बेची जाती है? क्या शराब केवल झारखंड, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में बेची जाती है?
Jharkhand News: झारखंड में शराब और जमीन घोटाले में ईडी ने राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के रांची स्थित निजी आवास सहित पांच शहरों में 32 ठिकानों पर 23 अगस्त की सुबह छापेमारी की. ईडी के इस एक्शन से राज्य का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया है. वित्त मंत्री के बेटे के घर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
'ED बताए किस मामले में छापेमारी कर रहे हैं'
झारखंड के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ईडी को पहले यह बताना चाहिए कि छापेमारी कहां की जा रही है. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस मामले में छापेमारी कर रहे हैं. क्या शराब केवल गैर-बीजेपी शासित राज्यों में बेची जाती है? क्या शराब केवल झारखंड, छत्तीसगढ़ और दिल्ली में बेची जाती है?'
VIDEO | "The ED should first inform where the raids are being conducted. It should clarify in which case they are conducting raids. Is liquor only sold in non-BJP ruled states? Is liquor only sold in Jharkhand, Chhattisgarh and Delhi?" says Jharkhand Congress chief Rajesh Thakur.… pic.twitter.com/KFSzmM7ePz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2023
क्या है पूरा मामला?
झारखंड में एक बार फिर से ईडी ने राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपनी दबिश शुरू कर दी है. आज सुबह से ही रांची, दुमका, देवघर, गोड्डा सहित राज्य भर में करीब 32 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. इसी बीच झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे के यहां भी छापेमारी की गई है. बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के आवास पर शराब घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की है.
सूत्रों के अनुसार रांची, दुमका और देवघर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. रामेश्वर उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे हैं और फिलहाल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री हैं. आज सुबह से ही उनके आवास के बाहर पुलिस बल तैनात है. रांची की एक वाहन एजेंसी के संचालक विनय सिंह, जमीन कारोबारी अभिषेक झा और कांग्रेस नेता मुन्नम संजय के घर पर भी रेड पड़ी है. 100 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी में लगे हैं.