ED Summon to Amba Prasad: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके भाई को अगले महीने पूछताछ के लिए तलब किया है. सूत्रों ने बताया कि 36 वर्षीय प्रसाद को 4 अप्रैल 2024 को पेश होने के लिए कहा गया है जबकि उनके भाई अंकित साव को उसके अगले दिन 5 अप्रैल को बुलाया गया है. अंबा प्रसाद झारखंड विधानसभा में बड़कागांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं.


सूत्रों ने यह भी बताया कि ईडी धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज कराना चाहती है. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन हड़पने के सिलसिले में अपनी जांच के तहत इस हफ्ते की शुरुआत में अंबा प्रसाद, उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और सहयोगियों के परिसरों पर छापा मारा था.


35 लाख कैश और डॉक्यूमेंट्स जब्त
जांच एजेंसी ने गुरुवार 14 मार्च को कहा था कि इन छापों के दौरान ‘बिना लेखा-जोखा’ के 35 लाख रुपये नकद और दस्तावेज जब्त किए गए थे. यह मामला साव, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और हथियार कानून के तहत झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज की गई 15 प्राथमिकियों पर आधारित है.


अंबा प्रसाद और पिता पर रंगदारी का आरोप
ईडी ने यह स्पष्ट नहीं किया है नकद और दस्तावेज कहां से जब्त किये गए. प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रंगदारी, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन हड़पने जैसी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे. इन सभी ने इन अपराधों से कमाई की.


ईडी रेड पर अंबा प्रसाद का रिएक्शन
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने ईडी की रेड पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें हजारीबाग और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए निमंत्रण भेजा था. हालांकि, विधायक ने बीजेपी का यह ऑफर ठुकरा दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने कांग्रेस प्रभारी को दी थी. अंबा प्रसाद का दावा है कि बीजेपी का ऑफर न मानने की वजह से ईडी की छापेमारी हो रही है. 


यह भी पढ़ें: झारखंड: 2019 में चार फेज में हुआ था लोकसभा चुनाव, इस बार क्या होगा? कल साफ होगी तस्वीर