Jharkhand: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- 'ED कर रही अपना काम, CM भी कानून से ऊपर नहीं'
ED Summons CM Hemant Soren: रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी 20 जनवरी को सीएम हाउस में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है. इस बीच झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ईडी के समन पर प्रतिक्रिया दी है.
Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि ईडी अपना काम कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन को भी अपना जवाब देना है. इससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. सीएम भी कानून से ऊपर नहीं हैं. राज्यपाल ने बुधवार को रांची में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया के एक सवाल पर टिप्पणी की. मीडिया ने उनसे पूछा था कि सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ की वजह से क्या लॉ एंड ऑर्डर खराब हो सकती है?
पत्रकारों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की ओर से आए बयानों का हवाला देते हुए ईडी की कार्रवाई से पब्लिक की नाराजगी के बारे में जब राज्यपाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि पब्लिक क्यों नाराज होगी? यह लोकतंत्र है और यहां सब कुछ कानून से चलता है. गौरतलब है कि रांची के एक जमीन घोटाले को लेकर ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम हाउस में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है. ईडी के आठवें समन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपना बयान दर्ज कराने पर सहमति जताई है.
सोरेन सरकार को अस्थिर करने में लगी है बीजेपी- विजय हांसदा
दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए कहा है कि एजेंसी जिस तरह से राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह कार्रवाई कर रही है, उससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है और यह आशंका है कि यह कहीं वीभत्स रूप न ले ले. झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा है कि बीजेपी ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर चुनी हुई हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने में लगी है. देश के जिन भी राज्यों में जहां-जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां ईडी, सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को दमन के लिए इस्तेमाल कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: 'झारखंड में राजनीतिक एजेंट की तरह कार्रवाई कर रही ED, बढ़ रहा जनता का आक्रोश', JMM का आरोप