Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यानी शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने अपने बयान दर्ज करवाएंगे. ED उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के लिए पहुंचेगी. ED अधिकारियों की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी दिखाई दे रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैरिकेडिंग की गई है. जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ED सीएम सोरेन से पूछताछ करेगी. 


‘ED की तरफ से भेजे जा चुके हैं 7 समन’
ED सीएम सोरेन को अब तक सात समन जारी कर चुकी है. सातवें समन के बाद सीएम सोरेन की तरफ से ED को पत्र लिखकर 20 जनवरी को सीएम हाउस में आकर उनका बयान दर्ज करने की बात कही थी. जिसपर आज 20 जनवरी को ED की टीम सीएम सोरेन के बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेगी. आपको बता दें कि ED की तरफ से सातवें समन में कहा गया था कि बड़गाईं अंचल के उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर से छापेमारी में जमीन से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिसको लेकर आपकी संपत्ति का भी विवरण करना होगा. इसलिए वो पूछताछ करना चाहते हैं. 



ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव  
ED ऑफिस से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में कुल 900 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. वहीं इस झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थकों के पहुंचने की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक रूट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. सीएम सोरेन से पूछताछ के लिए आने वाले ED अधिकारियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.


रांची पुलिस ED ऑफिस से लेकर सीएम आवास तक ED अधिकारियों को लाने और छोड़ने के लिए जाएगी. ताकि उन्हें सीएम आवास तक आने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. आपको बता दें कि ED की कार्रवाई के विरोध में आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को पैदल मार्च भी निकाला था. इस दौरान आदिवासी संगठनों ने लोगों ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री को प्रताड़ित करना बंद करें.


यह भी पढ़ें: 'बच्चों की मां भले किसी नौकरी में हो, पिता भी भरण-पोषण करने के लिए उत्तरदायी', झारखंड HC की टिप्पणी