Cyclone Sitrang: ‘सितरंग’ का असर राजधानी रांची का मौसम हुआ सुहाना, इस दिन हो सकती है बारिश
Jharkhand News: झारखंड में ‘सितरंग’ का असर 25-26 अक्टूबर को दिखाई देगा. इसकी वजह से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
रांची: उत्तरी अंडमान सागर में बने निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ का असर आंशिक असर राजधानी रांची के अलावा झारखंड के कई जिलों में दिखने लगा है. सोमवार सुबह ही से ही रांची और आसपास के इलाके में बादल छाये हुए है और तेज हवा चल रही है. हालांकि दिवाली के दिन रांची और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार नहीं हैं. ‘सितरंग’ का असर 25 और 26 अक्टूबर को दिखाई देगा. इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है.
रांची में कब होगी बारिश
दिवाली के दिन सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहने से राजधानी में मौसम सुहाना हो गया. बादल की वजह से लोगों को धूप का अहसास नहीं हुआ. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिवाली के दिन रांची और राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक बादल छाये रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. दिवाली के अगले दिन राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान लगाया है कि दीपावली के बाद 25 और 26 अक्टूबर को राज्य के कोल्हान प्रमंडल और संताल परगना के कुछ क्षेत्रों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इन दो दिनों तक 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. साइक्लोनिक स्टॉर्म के कारण है 25-26 अक्टूबर को राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
किन राज्यों में हो सकती है बरसात
दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई 20 अक्टूबर को झारखंड से हो गई है. लेकिन इसके बावजूद साइक्लोन के कारण अगले दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना है. चक्रवातीय तूफान ‘सितरंग’ के कारण रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान में बदल गया है. इसकी वजह से पश्चिम बंगाल में 25 अक्टूबर तक तीव्र बारिश की आशंका जताई गई है. पूर्वोत्तर भारत में एक-दो जगह भारी से हल्की बारिश की संभावना है. सितरंग की वजह से तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें