Jharkhand: लातेहार में डायन के आरोप में पंचायत ने सुनाया तालिबानी फरमान, बुजुर्ग दंपती की पीट-पीट कर हत्या
Latehar Mob Lynching News: झारखंड के लातेहार में बुजुर्ग दंपती सिबल गंझू और बोनी देवी अपने परिवार के साथ गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करता था. सिबल गंझू कभी-कभी झाड़-फूंक भी किया करता था.
![Jharkhand: लातेहार में डायन के आरोप में पंचायत ने सुनाया तालिबानी फरमान, बुजुर्ग दंपती की पीट-पीट कर हत्या Elderly couple beaten to death By People In Latehar Chandwa Police Station Area ANN Jharkhand: लातेहार में डायन के आरोप में पंचायत ने सुनाया तालिबानी फरमान, बुजुर्ग दंपती की पीट-पीट कर हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/4347f558be42920492038af62e3b21bc1683128300905367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mob Lynching In Jharkhand: झारखंड के लातेहार (Latehar) में डायन के आरोप में बुजुर्ग दंपती की पीट-पीट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. जिले के चंदवा थाना क्षेत्र (Chandwa Police Station) में मॉब लिंचिंग की यह घटना घटी, जहां डायन बताकर बुजुर्ग दंपती को पीट-पीट कर ग्रामीणों ने मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं कई ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत फैसला गांव में रहने वाले सिबल गंझु और उसकी पत्नी बोनी देवी को आस-पास के ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को शक था कि पति-पत्नी डायन बिसाही करते हैं. इससे ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों को शक था कि दंपती ने दो युवकों को जादू टोना कर मार डाला है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.
खेती करते थे बुजुर्ग दंपती
हेसला गांव के सिबल गंझू और उसकी पत्नी बोनी देवी अपने परिवार के साथ गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करते थे. सिबल गंझू कभी-कभी झाड़-फूंक भी किया करता था. इसी बीच कुछ दिन पूर्व गांव के दो लड़कों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी. ग्रामीणों को शक था कि ओझा गुनी के कारण ही दोनों लड़कों की मौत दुर्घटना में हुई है. ग्रामीण इसके लिए सिबल और उसकी पत्नी को दोषी मान रहे थे.
दूसरे गांव से ओझा को बुलाया
इसी बीच कुछ दिन पूर्व दूसरे गांव से एक ओझा को गांव में बुलाया गया. ओझा ने तंत्र-मंत्र के बाद ग्रामीणों को यह बताया कि दोनों युवकों की मौत सिबल गंझु के जादू टोना किए जाने के कारण हुई है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सिबल और उसकी पत्नी को दंडित करने की योजना बनाई. मंगलवार की रात इसी मामले को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत में सिबल और उसकी पत्नी के अलावा उसके परिवार के अन्य लोगों को भी बुलाया गया. पंचायत में बुजुर्ग दंपती को आरोपी करार देते हुए दोनों को लाठियों से पिटाई करने का निर्णय लिया गया. पिटाई में दोनों की मौत हो गई.
जांच के लिए पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी
वहीं पुलिस अभी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच की. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- NIA Raid Jharkhand: मजदूर संगठन का माओवादी से कनेक्शन! एनआईए ने शहर के इन चार ठिकानों पर की छापेमारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)