Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: हर‍ियाणा और जम्‍मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरें महाराष्‍ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिकी हुई हैं. अब चुनाव आयोग इन दो राज्यों में इलेक्शन की तैयारी कर रहा है.


इस बीच माना जा रहा है कि आयोग आज (14 अक्टूबर) झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में यहां विधानसभा के चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है. बता दें प्रदेश सरकार ने सोमवार को मईयां योजना  (Maiya Samman Yojana) पर बड़ा फैसला लेते हुए इसका संकेत दिया है.


झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों पर चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकता है. साल 2019 में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ था. ऐसे में इस बार 15 नवंबर के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 22 नवंबर तक मतगणना पूरी हो सकती है. बता दें झारखंड में जनवरी में सरकार का कार्यकाल जनवरी में पूरा हो रहा है.   


मंईयां सम्‍मान योजना पर सरकार का बड़ा फैसला
वहीं हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्‍मान योजना में राशि बढ़ाने की घोषणा की है. इस योजना में महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की राशि मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. 


राज्य की कैबिनेट सेक्रेटरी वंदना डाडेल ने बताया कि इस योजना के तहत अभी 18 से 50 साल की करीब 50 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है. अब तक तीन किस्तों की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है. दिसंबर महीने से उन्हें बढ़ी हुई राशि का लाभ दिया जाएगा. इस प्रकार उन्हें सालाना 12 हजार रुपये के बदले 30 हजार दिए जाएंगे.



ये भी पढ़ें- 'अब जब विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं तो...', ED की छापेमारी पर बोले CM हेमंत सोरेन