Jharkhand Prepaid Electricity Meter: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) समेत धनबाद और जमशेदपुर (Jamshedpur) में बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Electricity Meter) लगाए जाएंगे. विश्व बैंक (World Bank) की तरफ हरी झंडी मिलने के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड प्रदेश के इन तीन शहरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू करेगा और जल्द ही जनता को इसका लाभ मिलेगा. प्रीपेड मीटर से लोग रिचार्ज कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे. रांची में साढ़े तीन लाख प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे.


उपभोक्ताओं को होगी आसानी 
राजधानी में प्रीपेड मीटर लगाने की योजना पिछले साल बनाई गई थी. इसके बाद बिजली विभाग इसकी तैयारी में जुट गया था. अधिकारियों का कहना है कि प्रीपेड मीटर लगाने का काम 2 साल में पूरा कर लिया जाएगा. इससे उपभोक्ताओं को आसानी हो जाएगी. वो जितने का रिचार्ज कराएंगे उतनी ही बिजली खपत होगी. बिजली विभाग को भी आसानी हो जाएगी क्योंकि उसे बकाए की रकम वसूली के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. 


रिचार्ज खत्म होने से पहले मिलेगा मैसेज
अधिकारियों का कहना है कि प्रीपेड मीटर का एक मुख्य सर्वर होगा. इस सर्वर से उपभोक्ता के मोबाइल नंबर को जोड़ा जाएगा. इसका फायदा उपभोक्ता को इस तरह से होगा कि जब उसके प्रीपेड मीटर में रिचार्ज कम हो जाएगा तो इसका मैसेज उसके पास जाने लगेगा.


न्यूनतम 100 रुपये का करा सकेंगे रिचार्ज
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता अपने प्रीपेड मीटर को कम से कम 100 रुपये से रिचार्ज कर सकेंगे. इसके बाद वो चाहे जितनी रकम से रिचार्ज करें. रिचार्ज करने के लिए विभाग की अपनी वेबसाइट और एप होगा. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Politics: टाटा समूह के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन,  JMM के नेताओं ने कही बड़ी बात 


Jharkhand Weather: झारखंड में इस बार मुसीबत का सबब बन सकती है सर्दी, जल्द ही दिखेगा कोहरे का प्रभाव