रांची: बिजली चोरी को रोकने के लिए अब झारखंड में 'ऑनलाइन पहरेदारी' सिस्टम बनाया जा रहा है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद कंट्रोल रूम में बैठकर ही यह आसानी से पता लगा लिया जायेगा कि किस स्थान पर किस व्यक्ति द्वारा बिजली की चोरी की जा रही है. केंद्र सरकार ने ऑनलाइन निगरानी की इस परियोजना के लिए झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को हरी झंडी दे दी है.
सुत्रों ने दी ये जानकारी
जेबीवीएनएल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की इस महत्वपूर्ण परियोजना को जमीन पर उतारने पर होने वाले खर्च का आकलन किया जा रहा है साथ ही इस परियोजना के तहत बिजली डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों पर एक विशेष मीटर लगाया जायेगा, जिसके जरिए कुल विद्युत खपत, बिजली की क्षति और चोरी की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जा सकेगी. पूरे डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम की मॉनिटरिंग के लिए विशेष सर्वर रहेगा, जहां पल-पल बिजली खपत का पता चलता रहेगा.
निगम ने बिजली वितरण और खपत की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर पहले ही काम शुरू कर दिया है. स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को भी सहूलियत होगी और वे मोबाइल की तरह प्रि-पेड स्कीम के तहत बिजली का उपभोग कर सकेंगे.
Padma Awards: सीएम बघेल ने पद्मश्री राधेश्याम बारले को दी बधाई, बोले- पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ