Jharkhand Free Electricity: झारखंड (Jharkhand) में हर महीने 100 यूनिट तक बिजली (Electricity) मुफ्त कर दी गई है. जो उपभोक्ता 100 यूनिट या उससे कम बिजली की खपत करते हैं, उन्हें किसी तरह का बिल नहीं चुकाना होगा. राज्य सरकार के कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को सहमति दे दी है. 100 से ज्यादा और अधिकतम 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार सब्सिडी देगी, लेकिन 400 यूनिट से ज्यादा खपत करने वालों को 6.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल का भुगतान करना होगा. राज्य में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 32 लाख है, जो एक महीने में महज 100 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं. इनमें लगभग 27 लाख ग्रामीण उपभोक्ता हैं.


JMM ने किया था वादा 
गौरतलब है कि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने 2019 के चुनाव में 100 यूनिट तक की बिजली का शुल्क माफ करने का वादा किया था. सरकार बनने के लगभग ढाई साल बाद वादे को धरातल पर उतारने का फैसला लिया गया है. झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के कुल उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 49 लाख है. इनमें 50 हजार के करीब कर्मिशयल उपभोक्ता हैं, जो इस दायरे में नहीं आते हैं. 


बढ़ेगा सरकार पर बोझ 
उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली देने पर राज्य सरकार पर बोझ बढ़ेगा. सरकार उपभोक्ताओं को दी जाने वाली छूट की राशि जेबीवीएनएल को सब्सिडी की तौर पर देगी. फिलहाल, सरकार शहरी उपभोक्ताओं के लिए लगभग साढ़े 6 करोड़ और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए लगभग 38 करोड़ की राशि प्रतिमाह सब्सिडी के तौर पर देती है. योजना लागू होने पर सरकार शहरी उपभोक्ताओं के लिए लगभग 16 करोड़ और ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिये 60 करोड़ सब्सिडी निगम को देगी. ऐसे में सरकार पर लगभग 30 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.


ये भी जानें 
इस योजना के लागू होने पर पूर्व की तरह 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर सब्सिडी का प्रावधान नहीं है. ऐसे में 100 यूनिट से अधिक और 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी में राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें: 


Crime News: पति ने जींस पहनने के मना किया तो भड़की पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, दर्दनाक हुआ कहानी का अंत


Jharkhand: कोडरमा में दर्दनाक हादसा, पंचखेरो बांध में नाव पलटने से 3 परिवारों के 8 लोग डूबे