Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार
Ranchi News: झारखंड (Jharkhand) की खनन सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. सिंघल जवाब देने में टालमटोल कर रही थीं जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
Jharkhand Mining Secretary Pooja Singhal Arrested: झारखंड (Jharkhand) की खनन सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने खूंटी में मनरेगा निधि के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धन शोधन जांच में लगातार 2 दिनों की पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2000 बैच की अधिकारी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की प्रासंगिक धाराओं के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया है.
जवाब देने में 'टालमटोल' कर रही थीं पूजा सिंघल
सूत्रों ने दावा किया कि पूजा सिंघल जवाब देने में 'टालमटोल' कर रही थीं जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया. निदेशालय उनकी उन्हें यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश करेगा. अधिकारी बुधवार को करीब 10 बजकर 40 मिनट पर रांची के हिनू इलाके में एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची थी. इससे पहले पूजा सिंघल से मंगलवार को ईडी के कार्यालय में करीब 9 घंटे तक मौजूद रहीं थीं और उनका बयान दर्ज किया गया था.
6 मई को ED ने की थी छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरशाह, उनके पति, उनसे जुड़ी संस्थाओं और अन्य के खिलाफ 6 मई को झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में 7 मई को चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें: