Jharkhand ED Raid: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ED का छापा
Jharkhand में CM Hemant Soren के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर Enforcement Directorate ने छापा मारा. साहेबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 जगहों पर छापेमारी जारी है.
![Jharkhand ED Raid: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ED का छापा Enforcement Directorate ED conducts raid at the locations of Jharkhand CM Hemant Sorens MLA representative Pankaj Mishra Jharkhand ED Raid: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ED का छापा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/7d9475a4816150c019d0f1ab7ab172cc1657251886_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार सुबह छापेमारी की. कथित टेंडर घोटाले को लेकर साहेबगंज, बरहेट और राजमहल समेत 18 जगहों पर छापेमारी जारी है. यह जानकारी सूत्रों ने दी. सूत्रों का दावा है कि ईडी की इस कार्रवाई में उनके साथ केंद्रीय बलों के जवान भी हैं.
Enforcement Directorate (ED) conducts raid at the locations of Jharkhand CM Hemant Soren's MLA representative Pankaj Mishra. Raids going on at 18 locations, including Sahibganj, Berhait and Rajmahal in connection with a tender scam.
— ANI (@ANI) July 8, 2022
Visuals from Sahibganj in Jharkhand. pic.twitter.com/AQiBKR5sdH
BJP सांसद ने कसा तंज
ED की रेड पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, '' पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया, उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूं. पंकज भाग नहीं पाया? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहां छापेमारी चालू हो गई, बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था, मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है.''
पत्रकारों ने सुबह से परेशान कर दिया,उनकी जानकारी ही आम जनता तक बता रहा हूँ ।
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 8, 2022
पंकज भाग नहीं पाया ? आख़िर ED की जॉंच में उसके यहाँ छापेमारी चालू हो गई,बेचारा इंतज़ार भी कर रहा था ,मुख्यमंत्री जी का प्रतिनिधि भी है।
जांच से डरने वाले नहीं
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बातचीत करते हुए पंकज मिश्रा ने कहा था कि वो ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं. वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. उन्होंने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand News: झारखंड को 22 साल बाद मिलने वाला परिवहन निगम का तोहफा, सरकार ने किए ये ऐलान
Jharkhand News: मुस्लिम बोले- हमारी आबादी 75 प्रतिशत, इसलिए नियम भी हमारे अनुसार बनें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)