Jharkhand: ईडी ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से की पूछताछ, उग्रवादी नेता ने बताया पैसा कहां किया निवेश
Jharkhand: दिनेश गोप से मिली जानकारी के बाद ईडी कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकता है. ईडी गोप से मंगलवार को भी पूछताछ करेगी. सोमवार को हुई पूछताछ में उसने ईडी के सवालों के जवाब दिए.
Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार देर शाम होटवार जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप से पूछताछ की. ईडी दिनेश से लेवी के रुपये कहां इनवेस्ट किए इस बात की जानकारी मांग रहा है. ईडी सुत्रों ने मुताबिक दिनेश गोप ने लेवी-रंगदारी में मिली कुछ राशि का हिसाब ऐजंसी को दे दिया है. इसके चलते आने वाले दिनों में कई नेताओं और कारोबारियों की परेशानी भी बढ़ सकती है.
दिनेश गोप से मिली जानकारी के बाद ईडी कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकता है. ईडी गोप से मंगलवार को भी पूछताछ करेगी. सोमवार को हुई पूछताछ में उसने ईडी के सवालों के जवाब दिए. लेकिन ज्यादातर सवालों पर यही कहता रहा कि उसे कुछ याद नहीं है. राष्ट्रीय जांच एंजेसी ने 21 मई को नेपाल से गोप की गिरफ्तारी की थी. उसके बाद एनआईए ने भी उसे रिमांड पर लिया था और उससे लबीं पूछताछ की थी. गोप ने एनआईए को पूछताछ में बताया कि लेवी करोड़ों रूपये उसने शेल कंपनियों में लगाए हैं.
दोनों पत्नियों से भी ईडी कर सकती है पूछताछ
इन कंपनियों को उसके रिश्तेदार चलाते हैं. इतना ही नहीं छानबीन के दौरान एनआईए को दिनेश गोप से टेरर फंडिंग से भी संबंधित कई जानकारियां मिली थीं. साथ ही उसकी संपत्ति , हथियार और गाड़ियों का भी ब्योरा मिला था. बता दें ईडी दिनेश गोप की दोनों पत्नियों से भी पूछताछ कर सकती है. गोप ने मेसर्स भाव्या इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड समेत कई शेल कंपनियों में लेवी के पैसे को निवेश किया है और उसे वैध बनाया है.
जांच में ये बात भी सामने आई है कि गोप की पत्ति शकुंतला देवी एक अन्य सहयोगी सुमंत कुमार के साथ इन कंपनियों का संचालन कर रही थी. इसमें गोप के कहने पर उसकी दूसरी पत्नी भी जुड़ी थी.