Jharkhand: ED की छापेमारी में 3 करोड़ से ज्यादा रुपये सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद, जानें बड़ी बात
Ranchi News: झारखंड में छपामारी की कार्रवाई में ईडी ने करीब 3 करोड़ से ज्यादा रुपये सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है. जिन लोगों के ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है उनको नोटिस भी थमाया गया है.
Enforcement Directorate Raid in Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) की पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की जांच की आंच साहिबगंज (Sahibganj) तक जा पहुंची है. शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) सहित उनके करीबियों के 18 ठिकानों पर छपामारी की कार्रवाई कर करीब 3 करोड़ से ज्यादा रुपये सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है. जिन लोगों के ठिकानों पर ईडी ने कार्रवाई की है उनको नोटिस भी थमाया गया है.
ईडी ने थमाया नोटिस
झारखंड के साहिबगंज जिले में ईडी की टीम एक बार फिर शनिवार को पहुंची थी. यहां कारोबारियों को इडी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस थमाया गया. जानकारी के अनुसार फरक्का से टीम सबसे पहले बरहरवा पहुंची, फिर यहां से बरहेट, मंडरो, साहिबगंज होते हुए राजमहल से वापस हो गई. बताया जाता है कि ईडी की टीम फरक्का एनटीपीसी गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है. हालांकि, शनिवार को अपने वाहन से साहिबगंज आई टीम में मात्र 2 ही लोग शामिल थे. इस दौरान टीम ने सभी को रांची में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया.
महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को टीम ने जहां-जहां छापामारी की थी उन सभी को नोटिस दिया गया है. नोटिस देकर सबको अलग-अलग तिथि में अपना पक्ष रखने के लिए रांची बुलाया गया है. इससे पूर्व बीते शुक्रवार की सुबह लगभग 5 बजे ईडी की टीम ने अचानक से बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित पत्थर कारोबारियों, ज्वेलर्स सहित दर्जन भर ठिकानों पर छापामारी की थी. छापामारी में करीब 3 करोड़ रुपये सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी की टीम ने बरामद किए हैं. ईडी की कई अलग-अलग टीमों ने साहिबगंज, बरहरवा, बरहेट और मिर्जाचौकी में एक साथ 15 लोगों के करीब 18 स्थानों मे छापामारी की कार्रवाई की है.
ये भी जानें
जानकारी के मुताबिक पंकज मिश्रा के अलावा बरहरवा में कृष्णा साह, भगवान भगत, भावेश भगत, सुब्रत पाल, बरहेट में निमाय शील, मिर्जाचौकी में ट्विंकल भगत, पतरु सिंह, राजू भगत, साहिबगंज में संजय दीवान, पंकज मिश्रा, छोटू यादव, वेद प्रकाश खुडानियां, दाहू यादव, हीरा भगत, और राजमहल के सोनू सिंह सहित अन्य के ठिकानों पर छापामारी की कार्रवाई की गई है. टीम शुक्रवार को देर शाम तक कार्रवाई कर वापस रांची लौट गई थी. ईडी की टीम झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल से आई थी. भारी संख्या में महिला फोर्स की तैनाती भी की गई थी.
पंकज मिश्रा से की गई पूछताछ
गौरतलब है कि, पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल और अवैध पत्थर कारोबार सहित टेंडर से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम छापमारी करने झारखंड के साहिबगंज पहुंची हुई थी. ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से दिल्ली में पूछताछ भी की है.
ये भी पढ़ें: