Jharkhnad Land Scam: रांची (Ranchi) के करमटोली (Karamtoli) स्थित सेना की 4.55 एकड़ जमीन डील में मामले में हुए फर्जीवाड़े में चार्जशीट दायर करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दूसरे जमीन घोटाले की जांच भी शुरू कर दी है. ईडी ने अब सीरमटोली  में सेना के कब्जे वाली जमीन डील की जांच शुरू की है. दरअसल, विष्णु अग्रवाल ने सीरमटोली में सेना के कब्जे वाली 3.75 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री फरवरी 2018 में कराई थी. इसी जमीन की डील में विष्णु अग्रवाल को ईडी ने समन किया है.


ईडी ने विष्णु अग्रवाल को 21 जून को दफ्तर बुलााया है. ईडी उनसे सीरमटोली  में सेना के कब्जे वाली जमीन के साथ ही चेशारयर होम रोड में एक एकड़ वाली जमीन डील के बारे में पूछताछ करेगी. दरअसल, इडी ने मई में भी विष्णु अग्रवाल को समन किया था, लेकिन स्वास्थय कारणों के चलते उनसे पूछताछ नहीं हो पाई थी. विष्णु अग्रवाल ने सीरमटोली  में सेना के कब्जे वाली जमीन महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से खरीदी थी. विष्णु अग्रवाल ने इस जमीन के लिए 24.37 करोड़ का भूगतान किया था. 


ईडी ने विष्णु अग्रवाल को समन भेजा
इसके बाद अग्रवाल ने इस जमीन पर अपनी दावेदारी पेश की थी. ईडी ने इस मामले में पहले रांची मे पोस्टेड रहे सब रजिस्ट्रार और भू-राजस्व से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ की थी. ईडी ने इस मामले में सेना से भी पत्राचार किया था. इस पत्राचार के बाद ही ईडी ने विष्णु अग्रवाल को समन भेजा है. वहीं ईडी चेशारयर होम रोड में भी जमीन फर्जीवाड़े की जांच कर रही है. ईडी इस जमीन की डील में फर्जीवाड़े की जांच सेना की जमीन की फर्जीवाड़े में शामिल अफसर अली के बयान के बाद कर रही है. अफसर अली ने ईडी को बयान दिया है कि चेशारयर होम रोड की एक एकड़ के फर्जी कागजात बनाए गए. इसके बाद वो जमीन विष्णु अग्रवाल और उनकी पत्नी को बेची गई.


Jharkhand: वसुंधरा राजे बोलीं- 'आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐसी सरकार चुनें जो देश की जनता के लिए सोचे'