Shivraj Singh Chauhan News: "बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की माटी संकट में है. घुसपैठिए यहां आकर बस रहे हैं और आदिवासी बेटियों से शादी कर रहे हैं. उनकी जमीन हड़प रहे हैं. पत्नियों को पंचायत का चुनाव लड़वा कर संसाधनों पर कब्जा करते हैं. इन समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो झारखंड भयानक संकट में फंसेगा". ऐसा कहना है केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का.
केंद्रीय मंत्री ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या कहा?
झारखंड में दूसरे फेज का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि हमारा देश धर्मशाला नहीं है कि कहीं से भी कोई आए और यहां बस जाए. वहीं बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं पर कहा कि बंटना क्यों चाहिए? देश एकजुट रहना चाहिए. एकता में ताकत होती है. एक रहेंगे तो आगे बढ़ेंगे. जीतेंगे. बंटेंगे तो बिखर जाएंगे.
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता का पैसा महागठबंधन सरकार में लूटा गया. हमारी सरकार बनते ही भ्रष्टाचार की जांच होगी. जिन लोगों ने जनता का पैसा खाया वो पैसा निकाला जाएगा और जनता तक पहुंचाया जाएगा. सरकार बनते ही उन लोगों को चिह्नित कर बाहर करेंगे जो घुसपैठिए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जहरीले सांप से बीजेपी आरएसएस की तुलना की है, इस पर उन्होंने कहा कि यह मोहब्बत की दुकान है. राहुल गांधी की. यह लोग कह रहे हैं कि बीजेपी आरएसएस जहरीले सांप है. मार डालो. नफरत की इंतेहा है यह. पहले कांग्रेसी देश को धर्म के आधार पर बांट चुके हैं. कांग्रेसी बीजेपी और पीएम मोदी से नफरत करते हैं. अब लोगों को भी आपस में जातियों में लड़ाना चाहते हैं. नफरत को देश स्वीकार नहीं करेगा. झारखंड महाराष्ट्र में हार कांग्रेस की होनी है. इस वजह से कांग्रेस बौखला गई है.
राहुल गांधी महाराष्ट्र में पीसी के दौरान लॉकर लेकर पहुंचे थे. पोस्टर निकाला एक हैं तो सेफ हैं का व बीजेपी के नारे का मजाक उड़ाया. बताने कि कोशिश की कि कौन एक है कौन सेफ है. इस पर उन्होने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं, क्या सोचते हैं, क्या करते हैं? कह पाना मुश्किल है. मानसिक आयु उनकी कितनी है देख लीजिए. राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोलते हैं और नाटक करते हैं. जनता नाटक करने वालों को पसंद नहीं करती है. जनता जानती है राहुल गांधी परिपक्व नेता नहीं हैं. हरियाणा के चुनाव में जलेबी बना रहे थे. अब खाते रहें. कांग्रेस दिशाहीन हो चुकी है.
सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी-शिवराज
झारखंड में बीजेपी मुद्दों से भटक गई है. यह महागठबंधन न कहे. यह सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई. ठगबंधन है. महागठबंधन नेताओं के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. ऐसी बेशर्म लूट हमने कभी नहीं देखी. इतिहास में दर्ज होगा की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हुई. एनडीए दो तिहाई सीटें पहले चरण में जीत रहा है. दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग है. संथाल परगना में अप्रत्याशित नतीजे आएंगे.