Jharkhand Crime:  झारखंड (Jharkhand) जिले  की पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने एक युवक को भारी  मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ पकड़ा है.  पुलिस ने  गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान मोटरसाइकिल पर अवैध तरीके से ले जा रहे भारी मात्रा में विस्फोटक को जब्त किया है.  जब्त विस्फोटक में 200 पीस जिलेटीन तथा 100 पीस डेटोनेटर शामिल है. पुलिस ने मौके पर ही  मोटरसाइकिल चालक युवक को भी पकड़ लिया है.


 एक्का इंस्पेक्टर प्रभु सहाय ने बताया कि महेशपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी  कि थाना क्षेत्र के कालूपाड़ा गांव के समीप मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से विस्फोटक ले जाया जा रहा है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने गुरुवार को जेएसआई पुनीत गौतम, आनंद पंडित तथा सशस्त्र बल के साथ मिलकर जब  कालूपाड़ा गांव के समीप छापेमारी की तो मोटरसाइकिल पर लदा अवैध विस्फोटक उनके हाथ लगा. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल चालक युवक भागने लगा.  लेकिन  पुलिस ने उसे मौके पर ही  पकड़ लिया. युवक मोटरसाइकिल लेकर बंगाल से महेशपुर की ओर आ रहा था.


200 पीस जिलेटीन व 100 पीस डेटोनेटर हुआ बरामद
छानबीन के दौरान मोटरसाइकिल पर लदे 200 पीस जिलेटीन व 100 पीस डेटोनेटर बरामद हुआ है. पुलिस जब्त किए हुए विस्फोटक के साथ-साथ मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाना लाई है. वहीं आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें  कि पाकुड़ में कई नक्सल क्षेत्र है और इन इलाको में अवैध माईनिंग की जाती है.  ऐसे में पत्थरो का अवैध रूप से विस्फोटकों का इस्तेमाल करके कर पत्थर निकाले जाते हैं. इसी विस्फोटक का उपयोग खनन माफिया चोरी छुपे करते है. 


इससे पहले भी झारखंड से इस तरह के कई मामलें सामने आ चुकें है. जहां पुलिस भारी मात्रा में पीस जिलेटीन और पीस डेटोनेटर जैसे विस्फोटक सामान को  जब्त कर चुकी है. पिछले साल  पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना की पुलिस ने पश्चिम बंगाल और झारखंड के अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पत्थरघाटा (नसिपुर) पर विस्फोटकों से भरी एक पिकअप वैन जब्त की थी . वैन से 4 बोरों में भरा 12,000 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 20 बोरों में भरा 8000 पीस जिलेटिन नियोजेल बरामद किया गया था.


Jharkhand: सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन के कार्यक्रम में पहले कटी बिजली, फिर माइक हुआ बंद, बारिश ने भी भिगोया