Jharkhand News: झारखंड में मानसून का आगमन तो हुआ, लेकिन मानसून कमजोर पड़ने की वजह से बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बालूमाथ, मुरपा, केरी, भगेया, गणेशपुर, मारंगलोईया झाबर धाधु , चेताग, बालू, सेरेगड़ा में अब तक बारिश नहीं हो पाई, जिससे किसान अभी तक बारिश की आस लगाए आसमान की ओर देख रहे हैं. अब तक अच्छी बारिश नहीं होने से किसान चिंतित है. धान की रोपाई के लिए डर सता रहा है कि कहीं अकाल ना पड़ जाए.


बारिश की आस लगाए बैठे किसान
पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक ना के बराबर बारिश हुई है. बारिश नहीं होने के बाद भी बहुत से किसानों ने किसी तरह से धान का बिचड़ा बोने के बाद मोटर पंप से पटवन कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी मे बालूमाथ प्रखंड के नगड़ा गांव के किसान गोवर्धण साव को पम्प से धान के वीचड़े में पानी पटवन करते देखा गया. इस समय हल्की बारिश हो जाने के बाद खेतों में नमी बनी रहना चाहिए, लेकिन अब बारिश नहीं होने से धान का बिचड़ा जल रहा है. खेतों में दरार पड़ गई है, जिसके कारण धान का बिचड़ा बर्बाद होने के कगार पर है. कभी कभार आसमान में बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. हलांकि दो चार दिन से आसमान में लगातार बादल छाए हुए हैं, लेकिन सिर्फ बूंदाबांदी बारिश हुई. आसमान में बादल छाए रहने से किसानों को बारिश होने की आशा नजर आती है, परंतु बादल बिन बरसे निकल जाते हैं तो किसानों के अरमानों पर पानी फिर जाता है.


उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
बारिश ना होने इस दिनों तापमान बढ़ गया है लोग उमस और गर्मी से बेहाल हैं. रात के समय भी गर्मी कुछ खास कम नहीं होती. मानसून किसानों के आशा अनुरूप अब तक नहीं बरस पाया है. बारिश नहीं होने के कारण गर्मी भी चरम पर है, जिससे लोग परेशान हैं. 


हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग का पूवार्नुमान भी किसानों के लिए अनुकूल नहीं है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि बालूमाथ प्रखंड में भारी बारिश की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. भारी बारिश के लिए किसानों को अगस्त महीने का इंतजार करना होगा. उन्होंने बताया कि अगले सात दिनों तक आसमान में मुख्यत बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए BJP में मंथन, रेस में सबसे आगे हैं ये विधायक