Bokaro News: बोकारो के ISKCON मंदिर और हंस मंडप में लगी भीषण आग, अग्निकांड के पीछे साजिश की आशंका
Jharkhand News: झारखंड के बोकारो शहर में स्थित इस्कॉन मंदिर और हंस मंडप मंगलवार को भीषण आग में जलकर तबाह हो गया. आग लगने से मंदिर की कई प्रतिमाएं नष्ट हो गई है.
![Bokaro News: बोकारो के ISKCON मंदिर और हंस मंडप में लगी भीषण आग, अग्निकांड के पीछे साजिश की आशंका Fierce fire in Bokaro's ISKCON temple and Hans Mandap, conspiracy behind the fire Bokaro News: बोकारो के ISKCON मंदिर और हंस मंडप में लगी भीषण आग, अग्निकांड के पीछे साजिश की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/7a2bd8246598f690d01ce26b2ae1b9661689080719228774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bokaro News: झारखंड के बोकारो शहर में स्थित इस्कॉन मंदिर और हंस मंडप मंगलवार को भीषण आग में जलकर तबाह हो गया. आग लगने से मंदिर की कई प्रतिमाएं नष्ट हो गई है. मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने इस अग्निकांड के पीछे साजिश की आशंका जताई है. मंदिर प्रबंधन ने पहले ही जिले के उपायुक्त को पत्र लिखकर इसकी सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की थी. पत्र में कहा गया था कि असामाजिक तत्वों से खतरे की आशंका है.
दो घंटे बाद आग पर काबू
बता दें कि, झारखंड फायर ब्रिगेड और बोकारो स्टील लिमिटेड के दमकल की कई गाड़ियों ने लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग बुझा दिया है. बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर वन स्थित हंस मंडप का इस्तेमाल मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए बैंक्वेट हॉल की तरह होता था. शादियों के लिए भी इसकी बुकिंग की जाती थी. मंडप के ही एक हिस्से में इस्कॉन का मंदिर स्थित है. यहां राधा-कृष्ण, निमाई-निताई और प्रभु पाल की मूर्तियां स्थापित थीं.
मंडप-मंदिर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची
रविवार के दिन यहां भक्तों की भारी उमड़ती है. सामान्य दिनों में भी भक्त आते रहते हैं. मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास अचानक आग लगी. मंदिर परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उसके पहले ही देखते-देखते तेज लपटें उठने लगीं. मंडप-मंदिर और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
अग्निकांड के पीछे साजिश की आशंका
इस अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी, लेकिन मंदिर संचालक जगन्नाथ दास ने कहा कि इतनी बड़ी आग बगैर किसी साजिश के नहीं लग सकती.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)