Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ओल्ड तेल डिपो के समीप खड़ी पेट्रोल टैंकर में अचानक आग लग गई. वैसे टैंकर की आग की लपट में आसपास खड़ी तीन गाड़ियां भी आ गईं. उधर आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. फिलहाल आसपास के लोग दहशत में हैं. वहीं तेल डिपो में अगर आग लगती, तो बहुत बड़ी क्षति हो सकती थी. तेल डिपो के समीप टाटानगर रेलवे स्टेशन है और स्टेशन के यार्ड में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल और डीजल की बोगी खड़ी है, अगर बोगी में आग लगी, तो बड़ा हादसा हो सकता है .


प्रत्यक्षदर्शी सिद्धार्थ ने बताया कि टैंकर में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. अगर टैंकर में ज्यादा पेट्रोल रहता तो और भयानक घटना हो जाती. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील और झारखंड सरकार की गाड़ियां अग्निशमन कार्य में आग पर काबू पाया.



वहीं झारखंड सरकार के दमकल कर्मी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि दो गाड़ी टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की थी और एक गाड़ी झारखंड सरकार अग्निशमन विभाग की थी. तीनों गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 


वहीं टाटा स्टील अग्निशमन विभाग के राकेश जोशी ने बताया कि इस आग को बुझाने के लिए झाग वाला केमिकल इस्तेमाल किया गया ताकि आग पर काबू पाया जा सके. बगल में खड़े चेचिस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है और भी गाड़ी पर असर पड़ा है. बता दें कि दिनों झारखंड के धनबाद में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी.


(रिपोर्ट- नीरज)


इसे भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: झारखंड में महाशिवरात्रि पर लगेगा नागा साधुओं का जमावड़ा, जानें- कैसी है तैयारी?