Dhanbad News: धनबाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग, पथराव और बाइकों में लगाई आग, इलाके में तनाव
Crime News: धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार रात 2 गुटों में जमकर झड़प हुई. लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए पत्थरबाजी की और 3 बाइक में आग लगा दी. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है.
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात 2 गुटों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के विराजपुर रेलवे फाटक के पास की है. जहां एक होटल में हुए आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. देर रात फुलारीटांड हरिजन टोला और फुलारीटांड आशा कोठी खटाल के युवकों के बीच हुए मारपीट ने तुल पकड़ लिया. पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष हुआ.
3 बाइक में लगाई आग
दो गुटों में झड़प के दौरान एक दर्जन से ज्यादा हवाई फायरिंग हुए. दोनों ओर से पथराव किया गया और तीन मोटर साईकिल को आग के हवाले कर दिया गया. उपद्रवियों ने कई लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. इस दौरान हरिजन टोला में कोहराम मच गया. बीच बचाव करने गए फुलारीटांड मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा, उप मुखिया मुकुंद यादव, सहित टोला के महिला और युवक भी जख्मी हो गए. बताया जाता है कि शनिवार रात लगभग 9:30 बजे के आसपास विराजपुर फाटक के पास एक होटल में खाने पीने के दौरान कुछ युवकों में पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया.
भारी पुलिस बल तैनात
हरिजन टोला के आक्रोशित लोगों ने खटाल के लोगो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए महुदा - नावगढ़ सड़क मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और अवैध होटलों को भी बंद किया जाए. घटना कि सूचना मिलते ही मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हरिजन टोला के आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल माहौल शांत है लेकिन तनाव बना हुआ है. लिहाजा क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कराया गया है ताकि का कानून व्यवस्था बनी रहे.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन में रार पर बोले दुष्यंत चौटाला, ‘साढ़े तीन साल में 3 लाख बार मुझसे...’