Jharkhand news: सब कुछ ठीक रहा तो वर्ष 2023 में झारखंड (Jharkhand) के तीन नए एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी. ये एयरपोर्ट जमशेदपुर (Jamshedpur), बोकारो (Bokaro) और दुमका (Dumka) में हैं. बोकारो और जमशेदपुर में एयरपोर्ट (Airport) पहले से है लेकिन यहां से कमर्शियल और नियमित उड़ान की सेवाएं और सहुलियतें उपलब्ध नहीं हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका में नए एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है. भारत सरकार की योजना 'उड़ान' (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत इन तीनों एयरपोर्ट पर रेगुलर एयर कनेक्टिविटी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 


टाटा स्टील ने जमशेदपुर में विकसित किया एयरपोर्ट
जमशेदपुर यानी टाटानगर का सोनारी स्थित एयरपोर्ट टाटा स्टील द्वारा विकसित किया गया है. यहां रनवे छोटा होने और कुछ अन्य तकनीकी कमियों की वजह से बड़े विमानों का परिचालन नहीं हो पाता. फिलहाल डीजीसीए की अनुमति लेकर यहां से कोलकाता और भुवनेश्वर तक के लिए छोटे विमानों की उड़ान सेवा शुरू कराने की प्रक्रिया चल रही है. इंडिया वन एयर नामक कंपनी ने नौ सीट प्लेन की उड़ान सेवा शुरू करने पर सहमति जताई है.


बोकारो से जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा
इसी तरह बोकारो स्थित एयरपोर्ट को सेल (SAIL) ने विकसित किया है, लेकिन यहां से फिलहाल कॉमर्शियल उड़ानें नहीं हैं. यहां सेल ने कॉमर्शियल उड़ानों के लिए आवश्यक तमाम सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं. यहां एटीसी टावर, रनवे, फायर फीट, पैसेंजर लॉबी, मेन गेट सहित अन्य संरचनाओं का काम पूरा हो चुका है. डीजीसीए से लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा चुका है. पिछले महीने एयरपोर्ट अथॉरिटी के पूर्वोत्तर क्षेत्र के महाप्रबंधक अभियंत्रण जीजी ठाकरन ने इस एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था. उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए सेल और डीजीसीए के बीच एमओयू जल्द होने की उम्मीद है. एलायंस एयर और स्पाइस जेट ने यहां से उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सहमति जता दी है. जुलाई में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि बोकारो से उड़ान सेवाएं जल्द शुरू कर दी जाएंगी.


दुमका में एयरपोर्ट निर्माण का 95 प्रतिशत काम पूरा
इसी तरह दुमका में सरकार की ओर से बनाए जा रहे एयरपोर्ट का लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आश्वस्त कर चुके हैं कि यहां से उड़ानें जल्द शुरू कर दी जाएंगी। बता दें कि फिलहाल झारखंड के रांची और देवघर एयरपोर्ट ऑपरेशनल हैं. तीन नए एयरपोर्ट पर सेवाएं शुरू होने से झारखंड की एयर कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Actress Riya Kumari Murder Case: पुलिस ने अभिनेत्री रिया के देवर को भी किया गिरफ्तार, कहा- पैसा हो सकता है मर्डर का मकसद