Lalu Yadav Fodder Scam: RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav)  के लिए आज अहम दिन है. आज चारा घोटाले (Fodder Scam) के पांचवें केस में लालू की किस्मत का फैसला होगा. चारा घोटाला केस में रांची की सीबीआई अदालत (CBI Court) आज फैसला सुनाएगी.  डोरंडा (Doranda) कोषागार से अवैध निकासी में सजा हुई तो लालू को फिर से जेल जाना होगा. फैसला सुबह 11 बजे आएगा. लालू केस केस के लिए रांची पहुंच चुके हैं उनके साथ उनकी बेटी मीसा भी है. 


चार मामलों में पहले ही लालू समेत अन्य लोगों को सजा सुना दी गई है


बता दें कि चारा घोटाला के चार मामलों में पहले ही लालू प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों को सजा सुना दी गई है. पांचों मामलों में एक ही गवाह और डॉक्यूमेंट्स हैं और उसी के आधार पर चार मामलों में अलग-अलग पीरियड की सजा सुनाई गई है. ऐसे में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में भी उन्हीं गवाह और डॉक्यूमेंट्स पर फैसला होना है. ऐसे में बचने की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है.


Jamshedpur Loot: अपराधियों के हौसले बुलंद, ज्वैलरी की दुकान के कर्मचारी से दिनदहाड़े 32 लाख रुपये लूटे, भागने में कामयाब


क्या है डोरंडा मामला


1990 से 1995 के बीच डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी हुई थी. ये चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला है. 1996 में दर्ज हुए इस केस में 170 लोग आरोपी थी. 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है तो वहीं 7 आरोपी सरकारी गवाह बने. दो आरोपियों ने दोष स्वीकार किया, छह आरोपी अब तक फरार हैं. 99 आरोपियों पर फैसला आना बाकी है.


आज के फैसले पर सभी की निगाह


बता दें कि चारा मामलों में सजा भुगत रहे लालू फिलहाल बेल पर हैं. रांची पहुंच कर लालू यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. लेकिन RJD और बिहार की राजनीति में आज के फैसले पर निगाह बनी हुई है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज Petrol-Diesel के क्या हैं रेट, यहां करें चेक