Jharkhand News:  झारखंड के साहिबगंज जिले मे मालती सोरेन हत्याकांड की जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम शनिवार को चटकी गांव पहुंची है. मालती सोरेन के शव के पास नमूनों को इक्ट्ठा किया जा रहा है. साथ ही फिंगप्रिंट भी इकट्ठा किया जा रहा है. डॉग स्क्वायड टीम भी जांच में जुटी है. जो जंगल से घर तक की जांच कर सबूत इकट्ठा करने की कोशिश में लगी है. बता दें कि दिल्ली जैसी श्रद्धा हत्याकांड की तरह झारखंड में रेबिका पहाड़िन के बाद मालती सोरेन हत्याकांड हत्याकांड दोहराया गया है.


कई टुकड़ों में मिला था शव
झारखण्ड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बोरियो थाना क्षेत्र के चटकी गांव की आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका मालती सोरेन की गुमशुदगी के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. उसका शव गांव के ही जंगल में कई टुकड़ों में मिला था. मालती के कानों की बाली, खून से लथपथ कपड़े सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया था. हत्या के बाद स्पेशल टीम साहिबगंज पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.


मालती सोरेन के पति को भेजा गया जेल
साहिबगंज पुलिस ने इस मामले में मालती सोरेन के पति तालु किस्कू को गिरफ्तार कर जेल भेज  है. साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि मालती की हत्या कैसे हुई इस बिंदु पर स्पेशल टीम और फिंगरप्रिंट टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा जांच करवाई जा रही है. इन टीमों द्वारा कई जगहों पर डॉग स्क्वायड की मदद से पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं. फिलहाल मृतका के पति तालु किसकु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.


24 अप्रैल को ही मालती आई थी ससुराल
आपको बता दें कि आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका मालती सोरेन बीती 24 अप्रैल को ही अपने मायके से ससुराल आई थी. लेकिन 27 अप्रैल के बाद एकाएक गायब हो गई. उसकी बहन ने जब अपने जीजा से मालती के गुम हो जाने की बात पूछी तो जीजा टालमटोल करने लगा. बहन ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद 2 मई को ग्रामीणों ने जंगल में एक शव दिखाई दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जांच में पता चला कि मालती सोरेन की हत्या कर उसका शव कई टुकड़ों में काटा गया था. जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया, बताया जा रहा है कि मालती के पति तालु किसकु के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे जिस वजह से दोनों में झगड़ा होता था. तो पति तालु किसकु ने मालती की हत्या कर दी. मालती और तालु किसकु के तीन बच्चे है. शादी के बाद से बेरोजगार पति का घर भी मालती ही चलाती थी. 


यह भी पढ़ें: Land Scam Case: आंखों में आंसू लिए जेल गए IAS छवि रंजन, अगला नंबर किसका? ED के घेरे में इन अधिकारियों के नाम