Jharkhand Political Crisis: झारखंड में चल रहे सियासी संकट के बीच महागठबंधन के विधायक रायपुर (Raipur) के होटल में ठहरे हुए हैं. अब इसे लेकर बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने तंज कसा है. पूर्व सीएम बाबलाल मरांडी ने कहा- आदमी हैं कितने दिन तक किसी को बांध के रख सकते हो. मान लो वहां से तो आएंगे ही नहीं और आप कितने दिन तक किसी होटल में बांध कर रख सकते हैं. जब ये निकलेंगे तो भाग जाएंगे ऐसा लगता है. जब आप किसी जानवर को भी पिंजरा में रखते हैं और उसे छोड़ते हैं तो वह तेजी से भागता है. आप किसी आदमी को या जानवर को बहुत दिनों तक बांध कर नहीं रख सकते हैं. पालतू प्राणी भी तब बनता है जब उसे आप प्यार देते हैं उसे आप भोजन देते हैं और अच्छे से सम्मान देते हैं.


बता दें कि पिछले कई दिनों से झारखंड में सियासी बवाल मचा हुआ है और इसके चलते ही झारखंड के महागठबंधन विधायक रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं. ये विधायक 30 अगस्त को रांची एयरपोर्ट से रायपुर के लिए फ्लाइट से निकले थे. इन विधायकों के लिए मेफेयर रिसॉर्ट में कमरा बुक किया गया. कुछ विधायक वहां से वापस रांची लौटे भी हैं. 5 सितंबर को झारखंड के विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. 



Jamshedpur: दलमा के जंगलों की सुरक्षा में लगे Forest Guard हुए हाईटेक, सौंपे गए खास उपकरण


राज्यपाल रमेश बैस से की मुलाकात


इसी बीच गुरुवार की शाम जेएमएम-कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने साढ़े 4 बजे राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात करके प्रदेश की राजनीतिक अनिश्चितता पर स्टैंड क्लीयर करने की मांग की है. इस मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है.  वहीं राज्यपाल ने जल्द ही इस मुद्दे पर सबकुछ स्पष्ट कर दिए जाने का आश्वासन दिया है.  


Jharkhand: CBI करेगी रूपेश हत्याकांड की जांच, BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने कही बड़ी बात