झारखंड: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भारतीय जनता पार्टी पर दिए गए ‘रावण’ वाले बयान पर अब एनडीए घटक दल के साथी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पलटवार करते हुए सोरेन पर निशाना साधा है. हेमंत सोरेन के बयान पर निशाना साधते हुए मरांडी ने उन्हें दुनिया को खास रंग के चश्मों से दुनिया को देखने वाला बताया है.


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन के ‘रावण’ वाले बयान पर कहा कि,“जो जिस रंग का चश्मा पहनता है उसे वैसे ही दुनिया दिखती है. अगर व्यक्ति काला या लाल चश्मा पहनता है तो उसे दुनिया काली या लाल दिखती है”.


सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य में मॉब लिंचिंग विरोधी कानून लाना सरकार की एक ‘मजबूरी’ है. अपने इसी बयान में आगे मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह मजबूरी मौजूदा वक़्त में केंद्र में ‘रावण’ पार्टी की सरकार के आने के बाद उत्पन्न हुई है.भाजपा पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था,’’भाजपा के केंद्र की सत्ता में आने के बाद जो ‘रावण’ की तरह है और देश के सामाजिक तानेबाने को तोड़ने का माहौल बना रही है के बाद हम यह कानून लाने को मजबूर हुए हैं.''


यह भी पढ़ें: झारखंड सरकार आज पूरे कर रही है 2 साल, राजधानी रांची में होगा भव्य कार्यक्रम...तैयारियां पूरी


मुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद से भाजपा सोरेन पर आक्रमक रुख अपनाए हुए है और झारखंड सरकार द्वारा लाए गए मॉब वॉयलेंस और मॉब लिंचिंग बिल,2021(जो कि अब एक कानून बन चुका है) को कठघरे में खड़ा करते हुए इसे सरकार के ‘तुष्टिकरण नीति की पराकाष्ठा’ बताया है.