Dhanbad : जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल प्रबंधन ने उन्हें एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
स्वास्थ्य की जांच की जा रही है: डॉ यू के ओझा
एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों की टीम पूर्व विधायक के स्वास्थ्य जांच में लगातार जुटी हुई है. डॉक्टर यू के ओझा ने बताया कि पूर्व विधायक का बीपी बढ़ा हुआ है. उन्होंने सीने में दर्द और कमजोरी की शिकायत की है. कार्डियोलॉजी से जुड़ी जांच किए जाने हैं. फिलहाल ईसीजी और ब्लड टेस्ट किया जाएगा. डॉक्टर ओझा ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने पहले ही कई तरह के टेस्ट कराने को कहा है. मंगलवार तक पूरी स्वास्थ्य जांच हो जाएगी. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है जहां उनके स्वास्थ्य कि निगरानी कि जा रही है.
तबीयत बिगड़ने की खबर सुन समर्थकों की जुटी भीड़
संजीव सिंह की तबीयत बिगड़ने कि खबर जैसे ही उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं तक पहुंची उसके बाद सैकड़ों की संख्या में समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए. सभी संजीव सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी पाने को आतुर दिखे. इधर सिंह के समर्थकों के साथ पूर्व विधायक की पत्नी और बीजेपी की नेता रागिनी सिंह भी अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. रागिनी सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक के सीने में दर्द है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में हैं. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या के आरोप में गए जेल
मार्च 2017 को धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद परिजनों ने झरिया के तत्कालीन बीजेपी विधायक संजीव सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद संजीव सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया और तब से संजीव सिंह धनबाद जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें :-Jharkhand: रांची के सदर अस्पताल में कोरोना की तैयारियों का मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता क्या बोले?