Jharkhand: ईडी के सामने पेश हुए झारखंड के सीएम के पूर्व सचिव अरुण एक्का, भेजा गया था समन
कुछ दिनों पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के पुर्व सचिव आईएएस राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगाया था. जिसके बाद ईडी ने उन्हें 27 मार्च को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था.
Jharkhand News: कुछ दिनों पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने एक वीडियो पत्रकारों के समक्ष रखा था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के पुर्व सचिव आईएएस राजीव अरुण एक्का जो व्यवसायी विशाल चौधरी के घर पर बैठकर फाइलों का निपटारा कर रहे थे. विशाल चौधरी जो कि एक बिचोलिये के रूप में सामने आया था. पुर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उन पर तत्काल करवाई की मांग की थी.
पहले उन्हें ईडी ने समन भेजकर दफ्तर में पेश होने का निर्देश दिया गया था. प्रवर्तन निर्देशालय का समन मिलने के बाद विधानसभा का बजट सत्र का हवाला देकर एक्का ने कुछ वक्त मांगा था. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें 27 मार्च को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था.
मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव पर पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया था आरोप
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव आईएएस राजीव अरुण एक्का ईडी रांची के कार्यालय पहुंच गये है. जहां ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने एक वीडियो पत्रकारों के समक्ष रखा था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि आईएएस राजीव अरुण एक्का जो विशाल चौधरी के घर पर बैठकर फाइलों का निपटारा कर रहे थे. जो कि एक बिचौलिये के रूप में सामने आया था. तब झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री और मुख्य विपक्षी दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने उन पर तत्काल करवाई की मांग भी की थी.
ईडी के दफ्तर में पूछताछ जारी है
जिसके बाद झारखंड सरकार ने करवाई करते हुए उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव के पद से हटा कर उनका तबादला दुसरे विभाग में कर दिया गया था. जिसके बाद ईडी ने उन्हें 15 मार्च को समन भेजकर पूछताछ के लिये बुलाया था. उन पर आरोप यह भी है कि वे नेताओं के काला धन को सफेद करने का काम भी करते थे. हालांकि उस वक़्त उन्होंने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी. जिसके बाद ईडी के फिर से बुलाने पर राजीव अरुण एक्का आज ईंडी के दफ्तर पहुचे है जहाँ उनसे फिलहाल पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: रांची-हजारीबाग सीमा पर सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन TSPC सदस्यों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार