Jharkhand Bokaro Parvatpur Coal Block Accident : झारखंड (Jharkhand) में बोकारो (Bokaro) में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसा जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित बंद पड़े पर्वतपुर कोल ब्लॉक (Parvatpur Coal Block) में हुआ है. यहां अवैध उत्खनन (Illegal Mining) के दौरान शुक्रवार को चाल धंसने से 4 लोगों की दबकर मारे जाने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की पुष्टि की है लेकिन मामले को लेकर आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.  


एक महिला और तीन पुरुष शामिल
पुलिस सूत्रों ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि इस तरह की दुर्घटना की अफवाह है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जो लोग दब गए हैं वो पर्वतपुर कोल ब्लॉक के बगल में स्थित तिलाटांड़ गांव के रहने वाले हैं, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.


क्षेत्र में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव में इस दुर्घटना की चारों ओर चर्चा है लेकिन मृतक के परिजनों के बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा है. लोगों ने बताया कि घटना अमलाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत हुई है. इस संबंध में पुलिस भी कुछ बोलने से परहेज कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें: 


Jharkhand News: कश्मीरी युवकों पर हमला, जबरन लगवाए गए 'जय श्रीराम' के नारे, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश


Jharkhand Politics: भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया सियासी वार, पंचायत चुनाव टालने का लगाया आरोप