Fraud In The Name of Franchise: पारले बिस्किट कंपनी (Parle Biscuit Company) की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी (Fraud) करने वाले 2 जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी. आरोपियों की पहचान झारखंड (Jharkhand) के रहने वाले रवि लोहार (27) और कैलाश कुमार सिंह (34) के रूप में हुई है. मामले की शिकायत दिल्वी में दर्ज कराई गई थी. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि, द्वारका साइबर पुलिस स्टेशन (Cyber Police Station) में एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायकर्ता ने कहा कि उसने इस साल फरवरी में एक वेबसाइट पर पारले डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन किया था और पारले फ्रेंचाइजी के नाम पर 3 अलग-अलग बैंक खातों,  में कुल 13,40,080 रुपये ट्रांसफर किए.


जांच के दौरान जुड़ती गईं कड़ियां  
शिकायत के आधार पर द्वारका साइबर थाने में आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान संबंधित बैंकों से उस बैंक खातों की जानकारी हासिल की गई, जिसमें शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रांसफर किए थे. जांच में पता चला कि वो बैंक खाता एक रवि लोहार नाम के शख्स का है.


पुलिस ने जमशेदपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार 
डीसीपी ने कहा, जानकारी के आधार पर झारखंड के जमशेदपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने अपने साथी कैलाश कुमार सिंह के नाम का खुलासा किया, जो इस धोखाधड़ी में शामिल था. पुलिस ने आरोपी रवि के कहने पर सह आरोपी कैलाश को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मौजूदा मामले में कुछ और लोग भी शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार किया जाना बाकी है.


ये भी पढ़ें:


Jharkhand: कई सरकारी स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार को होने लगी छुट्टी, जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात


Uttam Anand Murder Case: हादसा नहीं, मोबाइल छीनने के लिए जज को मारी गई थी ऑटो से टक्कर, जानें पूरा मामला