फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए महिलाओं से करता था ठगी, झारखंड पुलिस ने आरोपी को बिहार से पकड़ा
Saraikela News: पुलिस ने फेसबुक (facebook) और व्हाट्सएप (whatsapp) के माध्यम से महिला से 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है.
Jharkhand Facebook and WhatsApp Fraud: सरायकेला (Saraikela) जिले की आदित्यपुर पुलिस ने फेसबुक (facebook) और व्हाट्सएप (whatsapp) के माध्यम से महिला से 16 लाख 45 हजार रुपये की ठगी करने वाले साइबर ठग पंकज कुमार (Pankaj kumar) को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार (Bihar) के औरंगाबाद जिले के भरवार गांव का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार (Alok Kumar) ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से महिलाओं से संपर्क करता था, उसके बाद पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करता था.
पति ने पुलिस से की शिकायत
इसी क्रम में आदित्यपुर क्षेत्र निवासी नारायण सिंह की पत्नी से आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहले संपर्क किया. आरोपी ने फिर गूगल पे और फोन पे के माध्यम से पैसे दोगुना करने का लालच देकर महिला से फरवरी, 2021 से अब तक 16 लाख 45 हजार की ठगी कर ली. जब महिला को लगा कि आरोपी ठग रहा है तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति नारायण सिंह को दी. नारायण सिंह ने मामले की शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की.
पुलिस ने की छापेमारी
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि, आरोपी बिहार के औरंगाबाद जिले के भरवार गांव का रहने वाला है और वहीं से गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर उसके बिहार स्थित ठिकाने पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: