Jharkhand News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के डिनर के दौरान शनिवार को मुलाकात हुई. इसके साथ ही इस डिनर के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की एक तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. इस तस्वीर में हेमंत सोरेन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) के साथ दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी से बात कर रहे हैं और सभी इसमें खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी और सीएम सोरेन के बीच यह मुलाकात I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद पहली बार हुई है.


सीएम सोरेन ने साझा की तस्वीरें


वहीं सीएम हेमंत सेरेन ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से तस्वीरें ट्वीट कर कहा कि, 'आज शाम मुझे माननीय द्वारा आयोजित #G20India2023 आधिकारिक रात्रिभोज में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का अवसर भी मिला.'



कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने डिनर से दूरी बनाई


वहीं G20 शिखर सम्मेलन के डिनर में सीएम हेमंत सोरेन कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ दिखे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के साथ भी हेमंत सोरेन की तस्वीर सामने आई है. इसके साथ ही उन्होंने कई नेताओं से मुलाकात की है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार में शामिल सभी मंत्रियों और देश के सभी मुख्यमंत्रियों को इस डिनर में बुलाया गया था. हालांकि कांग्रेस शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने डिनर से दूरी बनाई, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन और नीतीश कुमार सहित 'I.N.D.I.A' गठबंधन के घटक दलों के शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री डिनर में शामिल हुए. 


यह भी पढ़ें: Dumri Bypoll Result 2023: डुमरी उपचुनाव में मुस्लिमों की पसंद बनी I.N.D.I.A, आंकड़ों से समझें पूरा गणित, AIMIM को झटका