(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gandey Assembly bypoll: गांडेय सीट पर अब तक कितनी वोटिंग? हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आजमा रहीं किस्मत
Gandey Assembly bypoll News: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. कल्पना सोरेन सहित कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Gandey Assembly bypoll Voter Turnout: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सोमवार को दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. यह उपचुनाव तीन लोकसभा सीटों- चतरा, हज़ारीबाग और कोडरमा सीट पर चुनाव के साथ ही हो रहा है. विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. एक अधिकारी ने कहा कि गांडेय विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
कल्पना सोरेन सहित कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी मैदान में हैं. बीजेपी ने गांडेय विधानसभा सीट से दिलीप कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है.
इंडिया गठबंधन की केंद्र में बनेगी सरकार- कल्पना सोरेन
झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. पीटीआई से बातचीत में कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्हें जीत का भरोसा है और लोग हेमंत सोरेन को वोट दे रहे हैं क्योंकि उनके पक्ष में एक मजबूत लहर है. लोगों ने (लोकसभा चुनाव के) पहले पांच चरणों में बीजेपी के खिलाफ जनादेश दिया है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है.
'लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मतदान'
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''झारखंड सहित पूरे देश के लोग लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मतदान कर रहे हैं. राजनीति, पार्टी, सरकार, सब कुछ आपकी (हेमंत सोरेन) जिम्मेदारी थी. मैं घर की देखभाल करके खुश थी. मुझे न तो राजनीति में आने का कोई शौक था और न ही मैंने सोचा था कि मैं कभी ऐसा करूंगी लेकिन 31 जनवरी को तानाशाहों ने हमारी जिंदगी बदल दी.''
जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने आगे कहा, ''मैं केवल इतना कह सकती हूं कि मैं आपके संघर्ष में और हमारे झारखंड परिवार के सुख-दुख में हमेशा आपके साथ मजबूती से खड़ी रहूंगी. लोगों के उत्साह ने तानाशाही ताकतों की नींव हिला दी है.''
हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना शुरू की ताकि आप...', कल्पना सोरेन ने पूर्व सीएम की गिनवाई उपलब्धियां