Jharkhand News: झारखंड के गांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक रहे सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmad) के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफ के बाद यह सीट खाली है. जेएमएम के नेता इस सीट पर उपचुनाव की मांग करने लगे हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) शुरू से ही इसके विरोध में है. उनका कहना है कि एक विधासभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में उपचुनाव नहीं हो सकता है. जेएममम नेता विनोद पांडेय ने कहा है कि गांडेय विधानसभा सीट खाली हो गया है. हमलोगों ने अधिकारी से अनुरोध किया है जल्द-जल्द गांडेय में उपचुनाव हो.
यही नहीं विनोद पांडेय ने उपचुनाव के विरोध पर बीजेपी के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा, "कानून की जानकारी सिर्फ निशिकांत दुबे को नहीं है. हमलोगों को भी है. अगर होगा तो हमलोग दिल्ली में भी अपनी बात रखेंगे. विधानसभा उपचुनाव चुनाव कराना प्रकिया है. प्रावधान के अनुसार 6 महीने के अंदर चुनाव हो."
निशिकांत दुबे ने क्या कहा है?
इससे पहले निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कई पोस्ट किए. उन्होंने लिखा, "झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद किसी भी गैर विधायक को मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं दिलाने का आग्रह किया."
बीजेपी सांसद ने एक और पोस्ट में लिखा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन या पिता शिबू सोरेन या खुद हेमंत सोरेन उपचुनाव के लिए खाली कराई गई सीट गांडेय से विधायक नहीं बन सकते, क्योंकि मुंबई हाईकोर्ट के काटोल विधानसभा उपचुनाव के फैसले के अनुसार एक साल से उपर की समय सीमा में चुनाव नहीं हो सकता. इसी कारण से जुलाई 2021 में बीजेपी के उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को इस्तीफा देना पड़ा था. झारखंड को लूटने से बचाने का संकल्प मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया."