Gangster Aman Sahu Encounter: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है. छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल लाने के दौरान पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. अमन साहू ने एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के एक जवान से इंसास राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. साथ ही एक जवान पर गोली चला दी. इस हमले में वे घायल हो गए.


वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को ढेर कर दिया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना पलामू के चैनपुर थाना अंतर्गत अनारी ढोड़ा में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.


इस बड़े मर्डर केस में आया था नाम
बता दें अमन साहू का नाम एनटीपीसी (NTPC) डीजीएम मर्डर केस में भी सामने आया था. हाल ही में 8 मार्च को झारखंड के हजारीबाग जिले में एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे. इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, जब डीजीएम कुमार गौरव सुबह एनटीपीसी के क्रेडारी स्थित दफ्तर जा रहे थे,


कौन था अमन साहू?
अमन साहू रांची के ठाकुरगांव के समीप मतबे गांब का रहने वाला था, उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे. वह एक समय में हार्डकोर नक्सली भी था. करीब 2013 में उसने अपना गैंग बनाया था. इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर उसने कई बार हथियार लहराकर फोटो भी पोस्ट किया था.


यह भी पढ़ें: Cyber Fraud Cases: साइबर ठगी के मामले में टॉप पर हैं देश के ये जिले, जानें किन-किन राज्यों के शहर शामिल?