Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज जिला में अवैध खनन मामले में ईडी से फरार चल रहे साहिबगंज के आरोपी दाहू यादव एक बार फिर चर्चा में है. इस बार दाहू यादव पर ईडी के गवाह का जहाज डुबाने के प्रयास का आरोप लगा है. इस मामले में शुक्रवार को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. दरअसल, 15 जून की देर रात दाहू यादव और उसके गुर्गों ने साहेबगंज स्थित गंगा नदी में चल रहे मरीन एक्सवी मालवाहक जहाज पर पहुंचकर उत्पात मचाया. यहां तक कि गैस कटर से जहाज में छेद कर उसे डुबाने की कोशिश की. जहाज संचालक बिहार के मुंगेर निवासी रवि उर्फ टुन्नी यादव ने इस घटना को लेकर साहिबगंज स्थित मुफस्सिल थाने में दाहू यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.


दरअसल, जहाज संचालक ने बताया कि, जहाज और क्रू-मेंबर को जिंदा डुबाने के इरादे से देर रात लगभग दो बजे 10 से 15 लोग दो नाव में सवार होकर आए, जिसमें राजेश यादव उर्फ दाहू यादव, राहुल यादव, सुनील यादव, आकाश यादव, भीम यादव, जुलाई यादव, राजीव यादव, छविनाथ यादव, संजय प्रसाद यादव, रामदरस यादव, भीम यादव सहित अन्य थे. ये लोग रायफल, बंदूक, देशी कट्टा व गैस कटर, एलपीजी गैस स्लेंडर से लैस होकर जहाज पर आए और गाली-गलौज करते हुए सभी क्रू-मेंबर को बंदूक के नोंक पर बंधक बनाकर गैस कटर से जहाज के निचले हिस्से में छेद करने लगे, ताकि जहाज डूब जाए और सभी क्रू-मेंबर भी जहाज के साथ डूब जाएं, लेकिन पानी कम रहने की वजह से जहाज मिट्टी में फंस कर रह गया.


दाहू यादव की तलाश जारी
आवेदक ने मालवाहक जहाज की मरम्मत कर गैस कटर से छेद को बंद करने और तुरंत जहाज में पुलिस बल की तैनाती व आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर इस मामले में जहाज कर्मी रवि उर्फ टुन्नी यादव के आवेदन पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है. वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापामारी भी की है. साहिबगंज के शोभनपुर भट्ठा गांव का रहने वाला दाहू यादव झारखंड के साहिबगंज में एक हजार करोड़ की अवैध माइनिंग का सबसे बड़ा सरगना है. 


पुलिस-प्रशासन से लेकर सरकार तक में उसकी पहुंच इस कदर रही है कि वह अवैध तरीके से पानी जहाज का संचालन करता रहा. पिछले दिनों साहिबगंज के चार थानों की पुलिस ने उसकी तलाश में करमा पहाड़ और आसपास की पहाड़ियों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला.


ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व DIG राजीव रंजन BJP में शामिल, कहा- 'राष्ट्र सेवा के लिए बीजेपी सबसे उपयुक्त मंच'