Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले के स्कूल में सनसनीखेज मामला, आठवीं के छात्र ने पिस्टल दिखाकर प्रिंसिपल को दी धमकी
Garhwa News: मिड-डे मील के एवज में सरकार के निर्णय अनुसार छात्रों को नकद राशि दी दा रही थी, जिसके तत्काल भुगतान की मांग को लेकर हंगामा हुआ.
झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल में आठवीं कक्षा के एक छात्र ने स्कूल के प्रिंसिपल को पिस्टल लहराकर धमकाया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को पिस्टल के साथ पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुछ छात्र स्कूल प्रिंसिपल के पास पहुंचे. वे मिड डे मील की राशि भुगतान की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. उस समय विद्यालय के प्राचार्य विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग के बाद जब प्रिंसिपल ने राशि बांटने की बात कही तो एक छात्र ने पिस्टल निकालकर धमकाना शुरू कर दिया.
पुलिस को इसकी सूचना दी गई
इससे विद्यालय में मौजूद शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सहम गए. इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार टीम फोर्स के साथ स्कूल पहुंचे. पिस्टल लहराते हुए छात्र व उसके कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि छात्र के पास पिस्टल कहां से आई
नकद राशि की मांग
बता दें कि कोविड काल में जब स्कूल बंद थे. उस वक्त के मिड-डे मील के एवज में सरकार के निर्णय अनुसार छात्रों को नकद राशि दी जा रही है. इस राशि का वितरण राज्य के कई सरकारी स्कूलों में पूरा हो चुका है. वहीं कई स्कूलों में यह प्रक्रिया चल रही है. छात्र व उसके साथियों ने पिस्टल लहराकर धमकाया और इसी राशि की तत्काल भुगतान की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे.
यह भी पढे़ेंः