(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Garhwa News: घर में सोए लोगों पर हाथियों ने किया हमला, जान बचाने का नहीं मिला मौका, महिला की मौत
Garhwa Elephant Attack: झारखंड के गढ़वा जिले में हाथियों के झुंड ने एक गांव में धावा बोल दिया. यह हमला उस वक्त हुआ जब लोग अपने-अपने घरों में सोए हुए थे. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा (Garhwa) जिले के रंका में शनिवार सुबह हाथियों के एक झुंड ने जमकर तबाही मचाई. इस दौरान हाथियों (Elephants) ने एक महिला और उसकी बच्ची को कुचल डाला. घटना में महिला ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाथियों ने ग्रामीणों के घरों पर भी हमला किया है. अब तक चार ग्रामीणों के घरों को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है.
इस घटना के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने करीब दो घंटे तक छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ने वाले हाईवे एनएच-343 को जाम रखा. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. वन विभाग के अफसरों ने आश्वस्त किया है कि हाथियों की वजह से जिन परिवारों को जान-माल की क्षति हुई है, उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.
घर में सोई महिला पर हाथी न कर दिया हमला
बताया गया कि 10 हाथियों का झुंड सुबह तीन से चार बजे के बीच जंगली रंका थाना क्षेत्र के चुटिया चमरटोलिया गांव में पहुंचा. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के घरों पर हमला बोल दिया. लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच एक हाथी ने घर में सोई महिला ममता शर्मा और उसकी बेटी सपना शर्मा को कुचल दिया. ममता शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
झारखंड में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं
तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ चला गया. झारखंड में हाथी-मानव संघर्ष की ऐसी घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. इस साल हाथियों ने दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है, जबकि अलग-अलग घटनाओं में दस हाथी भी मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Mining Industry: खस्ता हाल के बाद भी नवंबर तक दुमका में 88% राजस्व की वसूली, डीएमओ का दावा