Jharkhand: गोलगप्पे के लिए पैर से गूंथा जा रहा था आटा, भीड़ ने दुकानदार को घेरा, जानिये फिर क्या हुआ
Garhwa News: गोलगप्पे में स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का इस्तेमाल दुकानदार करते थे. जानकारी सामने आने के बाद लोग उग्र हो गये. गनीमत रही कि पुलिस बिना देर किये मौके पर पहुंच गई.
Jharkhand News: भारत की पहचान खानपान की वजह से भी होती है. गोलगप्पा लोकप्रिय स्ट्रीट फूड बन गया है. सड़क किनारे ठेले पर गोलगप्पा खाने वालों की भीड़ देखी जा सकती है. गोलगप्पे को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. हो सकता है आप भी गोलगप्पा खाने के शौकीन हों. अगर ऐसा है तो जरा सावधान रहें. पैर से आटा गूंथने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोग उग्र हो गये. मामला गढ़वा के माझीयाओ बाजार का है.
भीड़ ने गोलगप्पे बनाने वाले दो दुकानदारों को घेर लिया. दुकानदारों से गोलगप्पे का पानी बनाने की जानकारी देने को कहा गया. उन्होंने बताया कि गोलगप्पे में स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का इस्तेमाल किया जाता है.
मिलावटखोरी की जानकारी सामने आने के बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गनीमत रही कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी. पुलिस दोनों दुकानदारों को भीड़ से बचाकर थाने ले आयी. गुपचुप बनाने वाले अरविन्द यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले मौसेरे भाई अंशु और राघवेन्द्र से झगड़ा हुआ था.
गोलगप्पा खाने वाले सावधान!
उन्होंने पैर से आटा गूंथने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों दुकानदार उत्तर प्रदेश के हैं. अरविन्द यादव झांसी जिला स्थित पूंछ थाना के सेसा गांव का रहने वाला है. दूसरा दुकानदार सतीश कुमार श्रीवास्तव जालौन जिला स्थित चुरकी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के पास से सफेद रंग का फिटकिरी जैसा ठोस पदार्थ केमिकल मिला है.
आधा चम्मच केमिकल बाल्टी में डालने पर पानी खट्टा हो जाता है. बरामद सामान को जांच के लिए मेडिकल लैब में भेजा जायेगा. दोनों के अभिभावकों को बुलाया गया है. अभिभावकों से बॉन्ड भरवाया जायेगा. आगे लैब की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी. सफेद पदार्थ के हानिकारक केमिकल होने की पुष्टि पर दोनों को जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि आरोपी गढ़वा के किराना दुकान से सफेद केमिकल खरीदते हैं. किराना दुकान की भी जांच कराई जायेगी.
ये भी पढ़ें-
'BJP सत्ता में आई तो स्कूल कर देगी बंद, बिजली होगी महंगी', हेमंत सोरेन के मंत्री का बयान