Garhwa Fire News: झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव में शुक्रवार रात दूसरे समुदाय के लोगों ने एक व्यक्ति को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की. इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया है. घटना के बाद उसे नगर उंटारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान नगरउंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव निवासी दीपक सोनी के तौर पर हुई है.
इस बाबत निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि गढ़वा जिले में हाथापाई को लेकर दीपक सोनी नाम के युवक को आग लगा दी गई. हाथापाई के बाद युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की जानकारी सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.
परिजनों ने इस शख्स पर लगाया आरोप
वहीं पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा- उसने (दीपक सोनी) मुझसे कहा कि कसमुद्दीन नाम के एक शख्स ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
राज्य में इन दिनों आग लगाकर मारने की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है. बीते दिनों दुमका में शाहरुख अंसारी नाम के एक सरफिरे ने घर में सो रही युवती पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. जिंदगी और मौत के बीच झूलती अंकिता को आनन-फानन में फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन चिकित्सकों ने अंकिता की गंभीर हालत को देखते हुए उसी शाम को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.