Jharkhand News: चाईबासा सीट से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा सोमवार (26 फरवरी) को बीजेपी में शामिल हो गईं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने दावा किया कि इससे झारखंड में गठबंधन को कोई झटका नहीं लगा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पहले से मजबूत है. जब उनसे ये सवाल किया गया कि अब चाईबासा सीट पर कांग्रेस या जेएमएम किसका दावा होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने दो टूक में कहा कि जेएमएम का दावा होगा.
हालांकि, जब सीएम चंपई सोरेन से चाईबासा सीट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये हम गठबंधन से विचार करने के बाद इस पर फैसला लेंगे. सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि कोल्हन में कोई दिक्कत नहीं है. यहां लोकसभा सीट में दो लोकसभा सीट है, बीजेपी का खाता नहीं खुलेगा.
गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब महागठबंधन में किस पार्टी के खाते में ये सीट जाती है, ये सवाल उभरकर सामने आ गया है. झारखंड में महागठबंधन जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी शामिल है.
वहीं, कांग्रेस नेता और झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने गीता कोड़ा पर कहा, "वो हमारी भाभी हैं. मधु कोड़ा बड़े भाई हैं. बड़े भाई पर पूर्व में गंभीर आरोप लगे थे. वो आरोप कोर्ट में विचाराधीन हैं. हो सकता है वो वहां (बीजेपी) जाकर वाशिंग मशीन में नहा लेंगे और साफ सुथरे हो जाएंगे. उनको साफ सुथरा करके बीजेपी उनको अपने साथ रखेगी. कांग्रेस को कोई झटका नहीं लगा है. वो किस आधार पर गई हैं ये सब लोग जानते हैं."
गौरतलब है कि झारखंड के सिंहभूम (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं. कोड़ा बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं.उन्होंने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज बीजेपी में शामिल हो गई. कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को संकट में डाल दिया है. पार्टी कहती है कि वह सभी को साथ लेकर चलेगी, लेकिन वह केवल अपने परिवार को साथ लेकर चलती है.’
WATCH: गीता कोड़ा के आने से BJP को होगा फायदा? सरयू राय ने कर दिया बड़ा दावा