गीता कोड़ा कांग्रेस छोड़ BJP में हुईं शामिल तो CM चंपई सोरेने बोले- 'अच्छा हुआ कि...'
Geeta Kora News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. इसको लेकर अब सीएम चंपई सोरेन का बयान आया है.
Geeta Kora Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी और सिंहभूम (एसटी) से सांसद गीता कोड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गईं. इस मौके पर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे.
गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर जब मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता चंपई सोरेन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी. बता दें कि झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और लेफ्ट गठबंधन की सरकार है और ये दल इंडिया गठबंधन में भी शामिल हैं.
चंपई सोरेन ने कहा, ''उनके (गीता कोड़ा) जाने से कोल्हान क्षेत्र में इंडिया गठबंधन और भी मजबूत हो जाएगा. कोल्हान में कोई दिक्कत नहीं है. पिछली बार विधानसभा में बीजेपी का खाता नहीं खुलने दिया गया था. दो सांसद की सीटें है, उधर खाता नहीं खुलेगा.''
दोनों सीटों (चाईबासा और सिंहभूम) पर इंडिया गठबंधन में कौन लड़ेगा? इसको लेकर चंपई सोरेन ने कहा कि सीटों को लेकर हम इंडिया गठबंधन में विचार करेंगे.
सीता सोरेन क्या बोलीं?
वहीं जेएमएम की नेता और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने कहा कि हम लोग मजबूत हैं. गीता कोड़ा के जाने से कोई झटका नहीं है. चाईबासा सीट पर जेएमएम का दावा होगा.
गीता कोड़ा क्या बोलीं?
बीजेपी में शामिल होने पर गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति करके देश को संकट में डाल दिया है. पार्टी कहती है कि वह सभी को साथ लेकर चलेगी, लेकिन वह केवल अपने परिवार को साथ लेकर चलती है.
बता दें कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं और इनमें से 12 सीटों पर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-आजसू गठबंधन ने जीत दर्ज की थी. वहीं एक सीट पर जेएमएम जीती थी.
अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 'मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव...'