'कल्पना सोरेन CM मैटेरियल हैं', झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान
Ghulam Ahmed Mir News: कांग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि बिना किसी ठोस आधार के हेमंत सोरेन जैसे नेता को गिरफ्तार करने की उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Ghulam Ahmed Mir on Kalpana Soren: कांग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कल्पना सोरेन को सीएम मैटेरियल करार दिया है. जेल में बंद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम मैटेरियल बताते हुए गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार (9 अप्रैल) को कहा कि बीजेपी को राजनीतिक नेताओं के साथ हुए अपने अन्याय की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. मीर ने दावा किया कि सोरेन की गिरफ्तारी के बाद 'इंडिया' गठबंधन झारखंड में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा.
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सांप्रदायिक ताकतों के सामने झुकने के बजाय जेल जाने को प्राथमिकता दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी गलती यह है कि वह देश की आम जनता के अलावा हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल जैसे राजनीतिक नेताओं के साथ अन्याय कर रही है.
कल्पना सोरेन के पास सीएम बनने के गुण- गुलाम अहमद मीर
कांग्रेस के महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने आगे कहा कि बिना किसी ठोस आधार के हेमंत सोरेन जैसे नेता को गिरफ्तार करने की उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. गिरफ्तारी उनकी आवाज को दबाने के लिए एक दबाव की रणनीति है. एक सवाल के जवाब में मीर ने कहा, कल्पना सोरेन बहुत बुद्धिमान हैं और उनके पास दूरदृष्टि है. उनके पास सीएम बनने के सभी गुण हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम कांग्रेस के स्वाभाविक सहयोगी के रूप में उनका समर्थन करेंगे.
कल्पना सोरेन लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव!
अटकलें लगाई जा रही हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है, जहां 20 मई को राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा उपचुनाव होना है. गिरिडीह जिले की सीट जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है. बीजेपी पर हमला करते हुए, मीर ने दावा किया, “हमने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो जमीन से जुड़े, ईमानदार और जनता के लिए उपलब्ध हैं. बीजेपी के विपरीत, हम नेताओं का इंपोर्ट नहीं करने जा रहे हैं.''
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद से उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में काफी एक्टिव हैं. बता दें कि बीजेपी सहयोगी आजसू के साथ सीट-शेयरिंग समझौते के मुताबिक राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 14 लोकसभा सीटों वाले झारखंड में चार चरणों में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: