Giridih News:  भक्ति जागरण कार्यक्रम में फूहड़ता परोसे जाने का मामला सामने आया है. इस बार गिरिडीह के तिसरी में इस तरह की फूहड़ता परोसी गई है. यहां भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह, गोलू राजा व निशा सिंह ने फूहड़ गाने पर अपनी प्रस्तुति दी है जिसका वीडियो भी शनिवार को वायरल हुआ है. बताया जाता है कि तिसरी में जमामो माता मंदिर है.


इस मंदिर के प्रति झारखंड-बिहार के लोगों की अटूट आस्था है. यहां पर 9 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन हुआ था. 9 दिनों तक पूरा क्षेत्र भक्ति में डूबा रहा. स्थानीय तिसरी-गावां प्रखंड के अलावा दूर-दूर से भक्त यहां पहुंचे और पूजा अर्चन में भाग लिया, यज्ञशाला की परिक्रमा भी की. 


जागरण के बाद शुरू हुआ फूहड़ गीतों का दौर
यज्ञ का समापन हो गया तो दूसरे दिन यहां पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इस जागरण कार्यक्रम का आरंभ भक्ति गीत व संगीत से किया गया लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई भक्ति गीत बंद कर दिया गया और फूहड़ गीत का दौर शुरू हो गया. भद्दे-भद्दे गीतों पर नृत्य भी किया गया. इन गीतों पर भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह, गोलू राजा ने प्रस्तुति दी.


शनिवार को इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही लोग इस कार्यक्रम की आलोचना करने लगे. लोगों का कहना है कि भक्ति जागरण के नाम पर फूहड़ गीतों पर प्रस्तुति कहीं से ठीक नहीं है. दूसरी तरफ़ आयोजकों ने चुप्पी साध ली है.


महायज्ञ में उमड़ा था जनसैलाब
यहां बता दें कि जमामो माता मंदिर के आयोजित महायज्ञ में 9 दिनों तक लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. लोग अनुष्ठान करने व रात में प्रवचन सुनने आते थे. इन 9 दिनों के दरमियान बिहार सरकार के मंत्री, राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, जमुआ से बीजेपी विधायक केदार हाजरा, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार भी पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस यज्ञ को आयोजित करने में समाजसेवी निरंजन राय ने अहम योगदान दिया था. यज्ञ समापन के दूसरे दिन भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था.


यह भी पढ़ें: IAS Chhavi Ranjan: झारखंड लैंड स्कैम मामले में IAS छवि रंजन निलंबित, ईडी ने किया था गिरफ्तार