झारखंड के गिरिडीह में हादसा, निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा
Bridge Collapsed in Giridih: झारखंड के गिरिडीह जिले में बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के बाद अरगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया है.
Giridih Bridge Collapsed: झारखंड के गिरिडीह में हादसा हो गया है, जहां निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया. जानमाल के नुकसान के अभी कोई जानकारी नहीं है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा गिरिडीह जिले में अरगा नदी पर हुआ है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल का एक गर्डर भारी बारिश के कारण गिर गया और एक पिलर भी झुक गया.
गिरिडीह जिले में अरगा नदी पर निर्माणाधीन पुल हादसे को लेकर रविवार को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि घटना झारखंड की राजधानी रांची से 235 किलोमीटर दूर देवरी प्रखंड में हुई.
#WATCH | A portion of an under-construction bridge collapsed in Jharkhand's Giridih. Details awaited pic.twitter.com/f9PAhiKwcq
— ANI (@ANI) June 30, 2024
गिरिडीह में निर्माधीन पुल का हिस्सा गिरा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये पुल डुबरीटोला और करिहरी गांव को जोड़ने के लिए फतेहपुर-भेलवाघाटी मार्ग पर बनाया जा रहा है. गिरिडीह से सड़क निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार ने बताया, ''पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. शनिवार रात भारी बारिश के कारण पुल का ‘सिंगल-स्पैन’ गर्डर गिर गया और एक पिलर झुक गया. ठेकेदार को उस हिस्से को दोबारा बनाने के लिए कहा गया है''.
एक हफ्ते पहले तैयार किया गया था गर्डर
हालांकि, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने पुल के निर्माण की लागत के बारे में नहीं बताया. सूत्रों ने बताया कि लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है और यह झारखंड के गिरिडीह और बिहार के जमुई जिले के दूरदराज के गांवों को जोड़ेगा. एक अन्य इंजीनियर ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले गर्डर को तैयार किया गया था और इसमें मजबूती आने के लिए कम से कम 28 दिन का इसमें वक्त लगता है लेकिन पहले ही भारी बारिश होने के चलते ये गिर गया.
ये भी पढ़ें:
'अब वक्त आ गया है कि...', जेल से बाहर आकर हेमंत सोरेन का BJP पर जोरदार हमला