Jharkhand News: गिरिडीह ग्रामीणों को जख्मी हालत में मिला हिरण, जताई गई शिकार की कोशिश की आशंका
Giridih Forest Department: इलाज के दौरान अस्पताल में चिकित्सक ने बताया कि हिरण को गोली मारी गई है. गोली पैर में नहीं फंसी है. इस बीच फॉरेस्टर अंशु कुमार पांडेय पहुंचे और हिरण को हजारीबाग ले गए.
Giridih injured Deer: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले में हिरण (Giridih) को गोली मारने (Shot) का मामला सामने आया है. हिरण के पैर में गोली लगी है, जिससे वह जख्मी हो गया है. घायल हिरण को ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग (Forest Department) को सौंप दिया गया है. अब वन विभाग हिरण का इलाज करवा रहा है.
ग्रामीणों ने हिरण को पानी से निकाला
पूरी घटना गिरिडीह जिले के बगोदर थाना इलाके की है. बताया जाता है कि बगोदर थाना इलाके के दोंदलों गांव के समीप एक बंद खदान है, जिसमें पानी भरा हुआ है. इसी पानी भरे खदान में शनिवार की दोपहर हिरण ने छलांग लगा दी. हिरण के छलांग लगाने की इस घटना पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने किसी तरह हिरण को बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद लोगों ने देखा कि एक पैर से खून बह रहा है.
ग्रामीणों ने पहुंचाया पशु अस्पताल
हिरण को बाहर निकालने के बाद लोगों को लगा कि संभवतः गोली लगने से खून बह रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत ही स्थानीय मुखिया तुलसी महतो को दी. मुखिया ने घटना से वन विभाग को अवगत करवाया. इसके बाद ग्रामीणों ने ही हिरण को इलाज के लिए पशु अस्पताल पहुंचाया.
चिकित्सक ने की गोली लगने की पुष्टि
इलाज के दौरान अस्पताल में चिकित्सक ने हिरण को देखा. इसके बाद उसने बताया कि हिरण को गोली मारी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि गोली हिरण के पैर में नहीं फंसी है, जो राहत की बात है. इस बीच वन विभाग के फॉरेस्टर अंशु कुमार पांडेय पहुंचे और हिरण को अपने साथ हजारीबाग ले गए. हालांकि, फॉरेस्टर का कहना है कि हिरण को गोली लगी है या कारण कुछ और ही है.
इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिरण की हालत खतरे से बाहर है. इधर, लोगों का कहना है कि हिरण का शिकार करने के लिए ही गोली मारी गई होगी. लोगों ने पूरे मामले की जांच करने की मांग भी रखी है.
यह भी पढ़ें : झारखंड न्यूजः जिलाबदर बीजेपी नेता घर में फरमा रहे थे आराम, पुलिस ने किया गिरफ्तार