(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand News: कुछ घंटों में ही आठ क्विंटल मछली चट कर गयी पुलिस, थानेदार के गले में जा फंसा कांटा
Giridih News: वाहन चालक का कहना है कि, थाने में लायी गई मछलियों को थाने के स्टाफ ले गए. कुछ मछलियों को बाहर से आये ब्लू रंग के स्विफ्ट कार पर लादकर भेज दिया गया.
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में मछली लदे मालवाहक पलटते ही उसकी लूट हो गई. मौके पर पुलिस (Giridih Police) पहुंची. बची हुई जिन्दा मछलियों को थाने लाया गया, लेकिन यहां भी मछली पर हाथ साफ हो गया. मछलियों को वर्दीधारी के साथ थाने के कर्मियों के परिचित ले गए, जबकि वाहन का चालक पुलिसकर्मी से प्रताड़ित होता रहा. चालक को वाहन छुड़वाने के लिए रिश्वत भी देनी पड़ी. ड्राइवर ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया और एसपी से शिकायत की है. अगर ड्राइवर के आरोपों में सच्चाई है और शेयर किया गया वीडियो सही है तो यह घटना चिंताजनक है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला उग्रवाद प्रभावित गिरिडीह जिले के डुमरी थाना से जुड़ा हुआ है. घटना 27 जनवरी की है और अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. बताया जाता है कि 26 जनवरी की रात को बिहार के मोतिहारी का रहने वाला जितेंद्र यादव नामक वाहन चालक ने BR 06 GE-9308 नम्बर की वाहन पर पश्चिम बंगाल से लगभग 10 क्विंटल 36 किलो मछली लोड किया और मोतिहारी के लिए चल दिया. 27 जनवरी की सुबह नेशनल हाइवे पर डुमरी थाना इलाके के कुलगो में अवस्थित टोल प्लाजा के पास वाहन पलट गई और काफी मछली सड़क पर आ गई. यहां पर लगभग 2 क्विंटल मछली को अज्ञात लोग ले भागे.
बाद में पुलिस पहुंची और मछली के साथ दुर्घनाग्रस्त वाहन को थाने लाया गया. अब वाहन चालक का कहना है कि थाने में लायी गई मछलियों को थाने के स्टाफ ले गए. कुछ मछलियों को बाहर से आये ब्लू रंग के स्विफ्ट कार पर लादकर भेज दिया गया. कुछ मछलियों को बोरे में भरकर थाने से बाहर भेजा गया. जितेंद्र ने थाना से मछली को लेकर जाते जवान व एक अज्ञात व्यक्ति का वीडियो भी बना लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया.
थानेदार पर आरोप
ड्राइवर जितेंद्र ने डुमरी थाना प्रभारी गोपाल महतो पर काफी गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि घटना के बाद जब वाहन, मछली के साथ उसे थाने लाया गया तो यहां पर उसे प्रताड़ित किया गया. मछलियों को थाने के कर्मी खा गए. काफी मछली को थाने से बाहर भिजवा दिया गया. इसके बाद गाड़ी छोड़ने के नाम पर उससे वसूली भी की गई. रिश्वत का 6 हजार रुपया एक फोन पे नम्बर पर डलवाया गया. उसने बताया कि उसने इसकी लिखित शिकायत गिरिडीह एसपी के कार्यालय में की है और एसपी गिरिडीह को मेल भी किया है. मेल जाने के बाद डुमरी डीएसपी ने उसे फोन किया था. डीएसपी ने भरोसा दिया है कि उसके साथ नाइंसाफी नहीं होगी.
आरोपों को बताया गलतइधर इस मामले पर डुमरी के थाना प्रभारी गोपाल महतो से बात की गई. उन्होंने कहा कि ड्राइवर द्वारा उनपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से गलत है. उनका कहना है कि रिश्वत लेने का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.
Petrol Diesel Price: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें प्रमुख राज्यों में तेल की नई कीमत