Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों ने डुमरी (Dumari) थाना क्षेत्र के तेलियाबहियार गांव में मंगलवार रात्रि लगभग 11 बजे असलम अंसारी नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि पैदल आये चार हथियारबंद नक्सलियों ने असलम अंसारी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं.  


सभी नक्सलीयों ने लगाए पुलिस मुर्दाबाद के नारे
पुलिस ने  बताया कि तीन नक्सलियों के पास बंदूक आदि हथियार थे जबकि एक के पास लोहे की छड़ थी. मृतक के परिजनों ने दावा किया कि गोली मारने के बाद नक्सलियों ने निर्ममता से लोहे की छड़ से भी असलम की पिटाई की. असलम (40) पूर्व उप मुखिया थे. मृतक के पिता अब्दुल अंसारी ने बताया कि हत्या के बाद घटना सभी नक्सलियों ने पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगाने के बाद फरार हो गए. इधर, गोलीबारी की आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी.


यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली सहित तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज कितने बढ़े? लेटेस्ट रेट यहां चेक करें


घटना स्थल से किए गए हैं दो कारतूस बरामद
डुमरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य-परीक्षण के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से दो कारतूस बरामद किये गये हैं. नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है. डुमरी के पुलिस इंस्पेक्टर आदि कांत महतो ने बताया कि थाना प्रभारी राजू मंडल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर गए. असलम अंसारी की गोली मारकर हत्या की गई है. इस घटना को नक्सलियों या अपराधियों ने अंजाम दिया है. जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें: Ranchi Murder News: रांची में छेड़खानी का विरोध करने पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक घायल