Giridih News: टायर में हवा भरनेवाली मशीन में हुआ भंयकर ब्लास्ट, धमाके में शख्स के चिथड़े उड़े
Giridih News: जिले में गाड़ियों के टायर में हवा भरने वाली मशीन में हुए ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी धमाका इतना जोरदार था कि शख्स के चिथड़े उड़ गए
![Giridih News: टायर में हवा भरनेवाली मशीन में हुआ भंयकर ब्लास्ट, धमाके में शख्स के चिथड़े उड़े Giridih News Fierce blast occurred in tire filling machine Man died in Blast Giridih News: टायर में हवा भरनेवाली मशीन में हुआ भंयकर ब्लास्ट, धमाके में शख्स के चिथड़े उड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/3f6806df73febdbf0076795228e33ef7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Giridih News: गिरिडीह में बुधवार को गाड़ियों के टायर में हवा भरने वाली मशीन में हुए ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि शख्स लगभग 35 फीट हवा में उड़ गया. माना जा रहा है कि यह विस्फोट भीषण गर्मी के चलते हुआ. बताया गया कि बगोदर प्रखंड के घाघरा गांव में गाड़ियों के पंक्चर बनाने वाले मोहित महतो ने एक टायर में हवा भरने के बाद एयर टैंक को जैसे ही बंद किया, उसमें विस्फोट हो गया.
युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज लगभग आधे किमी दूर तक सुनी गयी. एयर टैंक कई टुकड़ों में बंट गया और मैकेनिक मोहित हवा में ऊंचाई तक उड़ गया. 43 वर्षीय मोहित घाघरा गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. थोड़ी देर बाद बगोदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लोग घटना की वजह भीषण गर्मी और उच्च तापमान को मान रहे हैं. बुधवार की दोपहर गिरिडीह का तापमान 42 डिग्री था.
इससे पहले भी हुआ था भंयकर हादसा
यह पहली बार नही हैं जब कोई इतना बड़ा हादसा हुआ हो इससे पहले पिछले साल भी तिसरी के खिड़किया मोड़ स्थित एक घर में विस्फोटकों के विस्फोट करने से घर जमींदोज हो गया था. घटना में वर्षीय भुखली देवी, उसकी 30 वर्षीय बहू सुनीता देवी, सुनीता देवी के पांच साल का पुत्र अंकित कुमार एवं एक माह के नवजात पुत्र की मौत हो गई थी. रात करीब नौ बजे गांव के अधिकांश घरों में लोग खाना खाकर सोने चले गए थे. तभी तीन जोरदार विस्फोट हुआ था. विस्फोट इतना जोरदार था कि करीब दो किमी. की दूरी में इसकी आवाज सुनाई पड़ी थी. इस विस्फोट में बुधन राय का पूरा घर जमींदोज हो गया था. इस हादसे में बुधन राय एवं उसके बड़े बेटे का पुत्र रोहित राय बाल-बाल बच गया था. रोहित राय ट्यूशन पढ़ने के लिए जबकि बुधन राय शौच के लिए बाहर गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)