Giridih News: गिरिडीह में पंचायत चुनाव के लिए पर्चा भरने के पहले निकाले गए एक जुलूस में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप में गुरुवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जुलूस बुधवार को गांडेय प्रखंड के एक मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन की ओर से निकाला गया था. कुछ देर बाद जुलूस का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के कान खड़े हो गये. 


तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज


गुरुवार सुबह शाकिर हुसैन और उसके दो समर्थकों आसिफ एवं सुहैब को गिरफ्तार कर लिया गया. गांडेय अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त मैजिस्ट्रेट ने तीनों के खिलाफ गांडेय थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि आरोपी मुखिया प्रत्याशी का नामांकन रद्द किए जाने लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग से परामर्श मांगा है.


Gumla Bear Attack: गुमला में भालू के हमले में दो किसानों की मौत, रांची के शहरी इलाके में हाथी का उत्पात


कुल 10 लोगों को नामजद किया गया


गिरिडीह के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के मुताबिक कल गांडेय थाना क्षेत्र में पंचायत क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर नामांकन दाखिल करने गए थे. मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर के समर्थक प्रखंड कार्यालय गेट के पास नारेबाजी कर रहे थे. इस बीच पाकिस्तान समर्थक नारे लगे. गिरिडीह पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. शाकिर और उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे. आगे की जांच चल रही है.


Jharkhand Coal Mine Collapse: धनबाद में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा, दर्जनों लोगों के दबने की आशंका